एसपी वंदिता राणा ने बताया कि शनिवार शाम सोशल मीडिया पर एक युवक का आनासागर पुरानी चौपाटी पर बुलेट अपने दोस्तों के साथ चलते हुए फायर आर्म्स लहराने का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस टीम ने अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी फुटेज देखे तो बुलट सवार एक युवक आनासागर चौपाटी के पास सड़क पर खुलेआम गन लहराते हुए चल रहा था। उसके साथ में दो अन्य युवक मौजूद थे।
वीडियो पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते बाइक के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर आगरागेट सोनीजी की नसियां के पास रहने वाले कुनाल सांखला को पकड़ा। पूछताछ में उसने एयरगन होना कबूल किया। पुलिस ने उसको शांतिभंग में गिरफ्तार कर निशानदेही पर एयरगन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की। पुलिस कार्रवाई में हैडकांस्टेबल पूसाराम, किशोर कुमार, सिपाही मोहनसिंह(विशेष योगदान) शामिल रहे।
यह भी पढ़ें
AIR 1: हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में पहुंचा NEET 2024 Topper, पुरस्कार में मिले 31 लाख रुपए, कई टॉपर्स को मिली बाइक
बढ़ाना चाहता था दोस्तों में रुतबा
एसपी ने बताया कि आरोपी कुनाल सांखला सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एयरगन लेकर अपने दोस्तो के साथ बुलेट बाइक पर पुरानी चौपाटी घूमने गया था। वह एयरगन हवा में लहराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेमस होना चाहता था ताकि सोशल मीडिया पर उसके फोलोअर बढ़ सकें और उसका उसके दोस्तों में रूतबा बढ़े।‘माता-पिता भी रखें नजर’
एसपी ने बताया कि कुछ समय से देखने में आया है कि युवा अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे है। स्वयं फेमस होने के लिए गलत तरीके अपना रहे हैं। उन पर नजर रखने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें अपराधियों के नाम से बने सोशल मीडिया अकाउंट्स व उन पर टिप्पणी करने वाले लोगों की पड़ताल कर रही है। यह भी पढ़ें