अजमेर

वाटर सेल्यूट से किया हैदराबाद से किशनगढ़ पहुंची पहली फ्लाइट का स्वागत

किशनगढ़ अब सीधे दक्षिण भारत से जुड़ा, यात्रियों का शानदार स्वागत

अजमेरApr 25, 2019 / 11:29 pm

baljeet singh

एयरपोर्ट से नियमित उड़ान को तरस रही आंखें, आस लगाए बैठे हजारों बेरोजगार ना जाने कब पूरा होगा इनका सपना

मदनगंज-किशनगढ़. किशनगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली और अहमदाबाद के बाद गुरुवार को हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू हो गई। हैदराबाद से स्पाइस जेट का 78 सीटर विमान सुबह एयरपोर्ट पर उतरा और करीब आधा घंटा बाद ही वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भर गया।
इस विमान सेवा के शुरू होने से किशनगढ़ अब सीधे दक्षिण भारत से जुड़ गया है। हैदराबाद से स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान गुरुवार सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरा। इस विमान से 78 यात्री उतरे। इसके ठीक 33 मिनट बाद ही यहीं विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भर गया। यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या करीब 77 रही। चुनाव आचार संहिता के चलते कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। यात्रियों का सादा तरीके से स्वागत किया गया।
दिया वाटर सैल्यूट
हैदराबाद से विमान के किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने पर वाटर सैल्यूट दिया गया। एयरपोर्ट के फायर ब्रिगेड टीम के वाहनों से विमान पर पानी की बौछार कर यह सैल्यूट दिया।

 

Hindi News / Ajmer / वाटर सेल्यूट से किया हैदराबाद से किशनगढ़ पहुंची पहली फ्लाइट का स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.