इस विमान सेवा के शुरू होने से किशनगढ़ अब सीधे दक्षिण भारत से जुड़ गया है। हैदराबाद से स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान गुरुवार सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरा। इस विमान से 78 यात्री उतरे। इसके ठीक 33 मिनट बाद ही यहीं विमान हैदराबाद के लिए उड़ान भर गया। यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या करीब 77 रही। चुनाव आचार संहिता के चलते कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। यात्रियों का सादा तरीके से स्वागत किया गया।
दिया वाटर सैल्यूट
हैदराबाद से विमान के किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने पर वाटर सैल्यूट दिया गया। एयरपोर्ट के फायर ब्रिगेड टीम के वाहनों से विमान पर पानी की बौछार कर यह सैल्यूट दिया।
हैदराबाद से विमान के किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचने पर वाटर सैल्यूट दिया गया। एयरपोर्ट के फायर ब्रिगेड टीम के वाहनों से विमान पर पानी की बौछार कर यह सैल्यूट दिया।