scriptपानी की पीर : हैंंडपंप एक लोग अनेक आखिर कैसे बुझाएं प्यास | Patrika News
अजमेर

पानी की पीर : हैंंडपंप एक लोग अनेक आखिर कैसे बुझाएं प्यास

अजमेर के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्ताह में एक बार पानी की सप्लाई, पूरी तरह हैंडपंप पर हुए निर्भर

अजमेरMay 10, 2019 / 12:07 pm

Preeti

water problem in summer
1/3

अजमेर.. गर्मी में पानी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की किल्लत हो रही है। हालांकि शहरी क्षेत्र के मामले में गांवों में पानी की समस्या अधिक है। वहां पांच से छह दिनों में पानी सप्लाई की जा रही है।

water problem in summer
2/3

ग्राम पंचायत चाचियावास में पांच से छह दिन में एक बार पानी की सप्लाई की जा रही है। वो भी काफी कम समय के लिए इससे लोगों को रोजमर्रा का पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है।

water problem in summer
3/3

लोग पानी के लिए हैंडपम्प पर ही आश्रित है। हैण्डपंप पर भी पंद्रह बीस मिनिट में एक बार नंबर आता है। हैंडपंप पर दूर-दूर से महिलाएं पानी भरने आती हैं

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / पानी की पीर : हैंंडपंप एक लोग अनेक आखिर कैसे बुझाएं प्यास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.