खूब बरसा पानी, फिर भी लोग ‘पानी-पानी’–( water problem)अजमेर. जिले में इस बार औसत से ज्यादा बरसात( barsaat) हो चुकी है। सभी बांध-तालाब लबालब है, लेकिन बीसलपुर बांध के गेट खोले गए हैं, फिर भी कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां बीसलपुर बांध से पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है और लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
•Sep 16, 2019 / 05:49 pm•
Jai Makhija
अजमेर के पंचशील रोड पर एक सार्वजनिक नल पर पानी भरती युवतियां।
अजमेर के पंचशील रोड पर एक सार्वजनिक नल पर पानी भरने के लिए उमड़े देवनगर बस्ती के लोग।
पंचशील रोड स्थित एक सार्वजनिक नल पर पानी भरने के लिए हाथों में बर्तन लेकर पहुंची एक नन्ही बालिका।
पंचशील रोड स्थित सार्वजनिक नल पर पानी भरने के लिए एक ग्रामीण महिला ऑटो में पहुंची।
पंचशील रोड स्थित सार्वजनिक नल से पानी भरकर की ओर जाती है ग्रामीण महिला।
Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / Water Problem: खूब बरसा पानी,फिर भी नहीं मिल रहा ‘पीने का पानी’