अजमेर

Water crisis: अजमेर जिले में पानी की कटौती, 72 घंटे होना पड़ेगा परेशान

जलदाय विभाग को 75 एमएलडी स्टोरेज टैंक, पाइप लाइन डालने के लिए बजट दिया। बाद की भाजपा-कांग्रेस सरकार ने 25-25 एमएलडी के स्टोरेज टैंक, पाइप लाइन के लिए बजट दिया।

अजमेरSep 07, 2019 / 08:56 am

raktim tiwari

drinking water shut down

अजमेर. जलदाय विभाग श्थड़ौली पम्प हाउस पर बड़ी क्षमता का पम्प (high power pump) बदलने में जुटा रहा। विभाग के 72 घंटे का शट डाउन लेने से जिले के कई ग्रामीण इलाकों (rural area) में जलापूर्ति बाधित रही। शनिवार और रविवार को जलापूर्ति प्रभावित (water shut down) रहेगी। संभवत: सोमवार को जलापूर्ति पटरी पर लौटने के आसार हैं।
जिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में बीसलपुर बांध (bisalpur dam)से जलापूर्ति होती है। बांध के पिछले अगस्त में 315.50 आरएल मीटर भराव क्षमता को पार करने के बाद जलदाय विभाग ने 48 घंटे (48 hours water supply) में जलापूर्ति प्रारंभ की है। थड़ौली पम्प हाउस बड़ी क्षमता का पम्प हाउस खराब होने पर शुक्रवार से उसे बदलने का काम शुरू किया गया। शनिवार को भी काम जारी है। इसको लेकर विभाग ने 72 घंटे का शट डाउन (shut down) लिया है।
इन इलाकों में जलापूर्ति बाधित
उच्च क्षमता का पंप बदलने से शुक्रवार सुबह 8 बजे से जलापूर्ति बाधित रही। इनमें जिले के केकड़ी, सरवाड़, अरांई, किशनगढ़ (kishan garh), रूपनगढ़ (rupangarh), भिनाय (bhinai), मसूदा (masuda), बिजयनगर (bijay nagar) और अन्य क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में आगामी ४८ घंटे तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
read more: Heavy Rain : राजस्थान के इस गांव में बरसाती पानी से घरों में कैद हुए लोग

बीसलपुर से 24 घंटे में पानी पर अजमेर का पहला हक
मानसून की मेहरबानी से तीन साल बाद बीसलपुर बांध छलक गया है। अजमेर, जयपुर, टोंक जिले की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में 315.50 आरएल मीटर से ज्यादा पानी आ चुका है। इसके चार गेट (4 gates) खुल चुके हैं। फिर भी अजमेर कई इलाकों में 48 घंटे में जलापूर्ति मिल रही है। जबकि अजमेर (ajmer )को अब 24 घंटे (24×7 water supply) में पानी की जरूरत है।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका
वकील अल्पना शर्मा ने पत्रिका को बताया कि बीसलपुर बांध में पानी आ चुका है। इसके बावजूद जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 से 72 घंटे में जलापूर्ति हो रही है। जबकि जयपुर को रोजाना पानी दिया जा रहा है। इसके अलावा जयपुर (jaipur) में मावठा तालाब भी बीसलपुर से भरा जा रहा है। उन्होंने पत्रिका की २४ घंटे में जलापूर्ति संबंधित खबर को भी याचिका के तथ्यों में शामिल किया है। साथ ही राज्य सरकार (state govt) और जलदाय विभाग (phed) को पक्षकार बनाया है।
read more: बोले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा- एक छत के नीचे होंगी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं

बजट मिला भरपूर, कहां किया खर्च?
पूर्व मंत्री ललित भाटी (lalit bhati) ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि बीसलपुर बांध की नींव अजमेर को २४ घंटे में जलापूर्ति के लिए ही पड़ी थी। 1998-2002 की गहलोत सरकार (ASHOK GEHLOT) ने जलदाय विभाग को 75 एमएलडी स्टोरेज टैंक, पाइप लाइन डालने के लिए बजट दिया। बाद की भाजपा-कांग्रेस सरकार ने 25-25 एमएलडी के स्टोरेज टैंक, पाइप लाइन के लिए बजट दिया। सांसद रहते सचिन पायलट (SACHIN PILOT) ने भी पाइप लाइन डालने के लिए पैसा दिया। इतना सब होने के बावजूद जलदाय विभाग 24 घंटे में सप्लाई के संसाधन नहीं विकसित कर सका है।
read more: MDSU: यूनिवर्सिटी के मेनगेट पर किया स्टूडेंट्स ने कब्जा

Hindi News / Ajmer / Water crisis: अजमेर जिले में पानी की कटौती, 72 घंटे होना पड़ेगा परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.