अजमेर

अजमेर में बह जाता है हजारों लीटर पानी

मार्टिंडल ब्रिज और इसके आसपास बहते हजारों लीटर पानी को रोकने में नाकाम हैं। यहां लम्बे अर्से से पानी की बर्बाद जारी है।

Jun 25, 2019 / 09:13 pm

ANIL KUMAR

1/4

लेकिन विभाग के अफसर मार्टिंडल ब्रिज और इसके आसपास बहते हजारों लीटर पानी को रोकने में नाकाम हैं। यहां लम्बे अर्से से पानी की बर्बाद जारी है।

2/4

लोडिंग टेम्पो, साइकिल और अन्य वाहनों पर लोग टंकियां लादकर पहुंचते हैं। यहां से पाइप लगाकर टैंक या टंकियां भरकर ले जाते हैं।

3/4

लेकिन विभाग के अफसर मार्टिंडल ब्रिज और इसके आसपास बहते हजारों लीटर पानी को रोकने में नाकाम हैं। यहां लम्बे अर्से से पानी की बर्बाद जारी है।

4/4

मार्टिंडल ब्रिज के नीचे से निकल रही बीसलपुर लाइन में जगह-जगह लीकेज हो गए हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / अजमेर में बह जाता है हजारों लीटर पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.