कहां कितने प्रतिशत मतदान
नगर निगम अजमेर में 66.17 प्रतिशत मतदान हुआ। बिजयनगर में 76.67 प्रतिशत, किशनगढ़ में 75.36 प्रतिशत, केकड़ी में 80.42 प्रतिशत तथा सरवाड़ में सर्वाधिक 88.70 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां होगी मतगणना
नगर निगम अजमेर में 66.17 प्रतिशत मतदान हुआ। बिजयनगर में 76.67 प्रतिशत, किशनगढ़ में 75.36 प्रतिशत, केकड़ी में 80.42 प्रतिशत तथा सरवाड़ में सर्वाधिक 88.70 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां होगी मतगणना
अजमेर नगर निगम की मतमगणना 31 को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अजमेर, किशनगढ़ नगर परिषद की मतगणना राजकीय महाविद्यालय किशनगढ में,सरवाड़ नगर पालिका की मतगणना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़, केकड़ी नगर पालिका की मतगणना राजकीय पायलट माध्यमिक विद्यालय केकड़ी तथा बिजयनगर नगर पालिका की मतगणना बिजय नगर कृषि उपजमंडी में होगी।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में जमा हुई ईवीएम मतदान के बाद ईवीएम मशीनें का मतगणना स्थल राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। कॉलेज में ईवीएम को सुरक्षा बंदोबस्त के साथ रखा गया है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए सशस्त्र गार्ड लगाए गए हैं। मतगणना के दिन तक परिसर सुरक्षा घेरे में रहेगा।