अजमेर

उत्साह से किया मतदान, ईवीएम में बंद हुआ उम्मीदवारों का भाग्य

1000 उम्मीदवारों के लिए 4 लाख 7 हजार 612 मतदाताओं ने किया मतदानजिले में 69.83 प्रतिशत मतदान
31 को होगी मतगणना

अजमेरJan 28, 2021 / 08:20 pm

bhupendra singh

अजमेर. नगरीय निकाय चुनाव में जिले के 1000 प्रत्याशियों candidates का भाग्य गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) EVM में बंद हो गया। प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 31 जनवरी को होगा। दोनो ही प्रमुख दलों ने बहुमत के साथ अपना बोर्ड बनाने के दावा किया है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ। सूरज चढऩे के साथ ही मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए। कई जगहों पर शाम 5 बजे के बाद भी मतदाताओं की भीड़ मतदान केन्द्र के अंदर नजर आई। नगर निगम अजमेर, किशनगढ़ नगर परिषद, नगर पालिका सरवाड़, केकड़ी, बिजयनगर सहित पांचों निकाय के कुल 1000 प्रत्याशियों के लिए 4 लाख 7 हजार 612 मतदाताओं ने मतदान किया। अजमेर नगर निगम में 2 लाख 60 हजार 571 मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि नगर परिषद किशनगढ़ में 88 हजार 438,नगर पालिका केकड़ी में 26 हजार 444, बिजयनगर में 19 हजार 556, सरवाड़ में 12 हजार 603 मतदाओं ने मतदान किया। इसके साथ ही अजमेर नगर निगम के 382,किशनगढ़ नगर परिषद 252, सरवाड़ नगर पालिका 62,केकड़ी नगर पालिका में 105, बिजयनगर नगर पालिका में 199 के प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बंद हो गए।
कहां कितने प्रतिशत मतदान
नगर निगम अजमेर में 66.17 प्रतिशत मतदान हुआ। बिजयनगर में 76.67 प्रतिशत, किशनगढ़ में 75.36 प्रतिशत, केकड़ी में 80.42 प्रतिशत तथा सरवाड़ में सर्वाधिक 88.70 प्रतिशत मतदान हुआ।

यहां होगी मतगणना
अजमेर नगर निगम की मतमगणना 31 को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अजमेर, किशनगढ़ नगर परिषद की मतगणना राजकीय महाविद्यालय किशनगढ में,सरवाड़ नगर पालिका की मतगणना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़, केकड़ी नगर पालिका की मतगणना राजकीय पायलट माध्यमिक विद्यालय केकड़ी तथा बिजयनगर नगर पालिका की मतगणना बिजय नगर कृषि उपजमंडी में होगी।
पॉलीटेक्निक कॉलेज में जमा हुई ईवीएम

मतदान के बाद ईवीएम मशीनें का मतगणना स्थल राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। कॉलेज में ईवीएम को सुरक्षा बंदोबस्त के साथ रखा गया है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए सशस्त्र गार्ड लगाए गए हैं। मतगणना के दिन तक परिसर सुरक्षा घेरे में रहेगा।
read more: नगर निगम चुनाव: 80 वार्डों में 382 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला

Hindi News / Ajmer / उत्साह से किया मतदान, ईवीएम में बंद हुआ उम्मीदवारों का भाग्य

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.