scriptजगह जगह रावण के पुतलों का दहन, जो नहीं बिके उनके साथ हुआ ऐसा हश्र | Patrika News
अजमेर

जगह जगह रावण के पुतलों का दहन, जो नहीं बिके उनके साथ हुआ ऐसा हश्र

शहर में दशहरा महोत्सव के तहत मंगलवार को कई जगह रावण के पुतलों का दहन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
-कई जगह रावण के पुतलों का दहन, कुछ बिकने से बचे

अजमेरOct 09, 2019 / 04:11 pm

Preeti

ravan
1/4

अजमेर. शहर में दशहरा महोत्सव (Dussehra Festival) के तहत मंगलवार को कई जगह रावण के पुतलों का दहन (dahan) हर्षोल्लास के साथ किया गया। इसके तहत अलवर गेट गुजर धरती सुखाडिय़ा उद्यान में, धोलाभाटा शनि मंदिर के पास, अजमेर क्लब में, वैशाली नगर सहित शहर में कई स्थानों पर रावण (ravan)के पुतलों का दहन किया गया। शहर की कई कॉलोनियों में छोटे-छोटे पुतलों का दहन किया गया।

ravan
2/4

कई जगह रावण के पुतलों का दहन, कुछ बिकने से बचे

ravan
3/4

पुतले बनाने वाले रविकुमार और धन्नाराम ने बताया कि उनके आधे भी पुतलों की बिक्री नहीं हुई। इसके कारण लागत भी नहीं निकल पाई है।

ravan
4/4

पुतले बनाने वाले रविकुमार और धन्नाराम ने बताया कि उनके आधे भी पुतलों की बिक्री नहीं हुई। इसके कारण लागत भी नहीं निकल पाई है।

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / जगह जगह रावण के पुतलों का दहन, जो नहीं बिके उनके साथ हुआ ऐसा हश्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.