14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Video: गरीब नवाज की दरगाह में बदला खिदमत का समय

उर्स के दौरान गरीब नवाज के आस्ताना-ए-आलिया और जन्नती दरवाज़ा खोलने व बंद करने सहित व्यवस्थाएं बदलती हैं।

Google source verification

ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ ही खिदमत का वक्त भी बदल गया। अंजुमन सैयदजादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने बताया कि उर्स के दौरान गरीब नवाज के आस्ताना-ए-आलिया और जन्नती दरवाज़ा खोलने व बंद करने सहित व्यवस्थाएं बदलती हैं। इसके तहत 25 जमादि उस्सानी सुबह से 5 रजब तक खिदमत का वक्त मगरिब की नमाज के बाद होगा। 28 जमादि उस्सानी यानी 21 जनवरी को खादिमों द्वारा सालभर पेश किया गया संदल उतारा जाएगा। 29 जमादि उस्सानी यानी 22 जनवरी को खुद्दाम-ए-ख्वाजा के तत्वावधान में परम्परानुसार सुबह 4:30 बजे जन्नती दरवाजा खोला जाएगा। यह छह रजब को बंद किया जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8he4u5