मातृ दिवस के दिन रविवार को सोमलपुर-तारागढ़ के वन क्षेत्र में मादा तेंदुआ का शव मिला। गर्भवती मादा तेंदुआ समेत उसके पेट में पल रहे तीन शावकों की मौत हो गई। विभागीय उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। उसके शरीर में गले सहित कई जगह साही के कांटे मिले हैं। बोर्ड ने विसरा को जांच के लिए रखा है।