उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि उपराष्ट्रपति धनखड़ के लिए घासलों की ढाणी के पास बनाए गए हेलीपैड पर दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर खरनाल से रवाना होकर दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर सुरसुरा पहुंचेंगे। यहां स्वागत के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से तेजा मंदिर पहुंचेंगे। वे वीर तेजाजी के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। उनका यहां एक घंटे रुकने का कार्यक्रम है।
इसके बाद वे सड़क मार्ग से किशनगढ़ एयरपोर्ट जाएंगे। उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर
अजमेर जिला कलक्टर लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज, उपाधीक्षक सत्यनारायण यादव, थानाप्रभारी भंवरसिंह राव आदि ने सुरसुरा और श्रीनिम्बार्क तीर्थ ग्राम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस प्रशासन ने सुरसुरा हेलीपैड से लेकर तेजा मंदिर और यहां से श्रीनिम्बार्क तीर्थ तक मार्ग का निरीक्षण किया।
वीर तेजाजी धाम सुरसुरा में होगी अगवानी
तेजा विकास समिति सुरसुरा अध्यक्ष उगमाराम जाजड़ा, कोषाध्यक्ष ईश्वर लाल मालाकार, सचिव तेजपाल नंगलिया, संरक्षक रामलाल बाना, कैलाश चंद्र शर्मा, रतनलाल घासल, ओमप्रकाश शर्मा, प्रेमचंद उबाना, हरदेव गुर्जर, जगत नारायण पारीक आदि सुरसुरा आगमन पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत करेंगे। समिति की ओर से परिसर में साफ सफाई, रोशनी आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं।
सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
अतिरिक्त कलक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी चौधरी, तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज, उपाधीक्षक सत्यनारायण यादव, थाना प्रभारी भंवर सिंह राव के साथ एसपीजी के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
बंद रहेंगे दर्शन
वीर तेजा धाम सुरसरा में उपराष्ट्रपति धनखड़ की यात्रा के मध्य नजर शुक्रवार अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक आमजन के लिए दर्शन पूर्णत: बंद रहेंगे। इसके बाद जब उपराष्ट्रपति यहां से रवाना होंगे तब ही श्रद्धालुओं को दर्शन हो सकेंगे।