पाक सरकार की आज लगेगी हाजिरी पाकिस्तानी जायरीन दल की ओर से गुरुवार सुबह दरगाह में पाक सरकार और अवाम की ओर से चादर पेश की जाएगी। इस दौरान महफिलखाने में अंजुमन की ओर से उनकी दस्तारबंदी कर तबर्रुक दिया जाएगा। साथ ही कव्वाली का आयोजन भी किया जाएगा। पाक जत्था 7 मार्च तक यहां रुकेगा।