लगातार उठती रही मांग, पूर्व में निर्देश भी दिए गए राज्य में कई बार निचली राजस्व अदालतों के पीठासीन अधिकारियों के द्वारा पारित किए गए निर्णयों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। अपीलों की सुनवाई के दौरान भी राजस्व मंडल के कई वरिष्ठ सदस्यों ने इन पर प्रतिकूल टिप्पणी करते हुए ऐसे पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए जा चुके है। ऐसे निर्णयों की प्रति सरकार तथा डीओपी को भी भेजी जा चुकी है। पूर्व के कई मामलों में तो कई पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए थे।