जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात स्लीपर कोच निजी बस मंदसौर से खाटू श्याम जा रही थी। बस में बैठे अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर खेड़ी टोल प्लाजा के पास बस के सामने आए एक राहगीर को बचाने के प्रयास में चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और बस पलट गई। वहीं जिस व्यक्ति को बचाने के प्रयास में बस पलटी वह भी बस की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में बस में सवार 15 जने गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों में से तीन महिलाएं खरगोन (म.प्र.) निवासी रितु व मंदसौर निवासी रानू व देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रेफर किया गया। इनमें से मंदसौर निवासी देवी (70) पत्नी साधुराम की उपचार के दौरान मौत हो गई। भिनाय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें