अजमेर

चैन्नई के क्वॉरंटीन सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव भागे, एक धौलपुर और दूसरे को तिरुपति बालाजी में पकड़ा

चैन्नई में कोविड सेंटर की खिडक़ी तोडकऱ भागने का मामला, पुलिस ने पकड़े युवक के साथ आए उसके साथी को भी कोविड केयर सेंटर भेजा, चैन्नई से भागे दूसरे युवक की पुलिस को तलाश

अजमेरMay 07, 2020 / 12:29 am

suresh bharti

मध्यप्रदेश सीमा की सागरपाड़ा चौकी,जहां चैन्नई से भागे कोरोना पॉजिटिव युवक पुलिस ने पकड़ा।

अजमेर/धौलपुर. कोरोना संक्रमण से मौतें बढ़ रही है। इसका भरोसेमंद उपचार नहीं है। यदि किस्मत अच्छी है तो पॉजिटिव रोगी ठीक हो सकता है। कोरोना corona के नाम से ही लोग थर्रा रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग इसके खतरे की अनदेखी कर खुद सहित दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। चैन्नई के कोविड सेंटर से भागे धौलपुर जिले के निवासी दो कोरोना पॉजीटिवों युवक इसका प्रमाण हैं।
इनमें से एक युवक को बुधवार को मध्यप्रदेश सीमा की सागरपाड़ा चौकी पर पकड़ लिया गया। इस दौरान युवक के साथ आए उत्तरप्रदेश क्षेत्र के एक युवक को भी पुलिस धर-दबोचा। दोनों युवकों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है, जबकि धौलपुर के एक और corona कोरोना पॉजीटिव युवक को आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी के कोविड केयर सेंटर पर पहले ही भेजा जा चुका है।
खिडक़ी तोडकऱ भाग निकले

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि चैन्नई के कोविड सेंटर पर भर्ती धौलपुर जिले के सरमथुरा क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी दो युवकों को corona कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर भर्ती किया गया था। यहां गत 1 मई को जब इन युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई तो यह युवक कोविड सेंटर की खिडक़ी तोडकऱ भाग निकले। इस बात की जानकारी इन युवकों के साथ रहने वाले करौली निवासी कुछ युवकों ने phone फोन के जरिए उनके परिजन को दी। इस बात की जानकारी जब जिला प्रशासन को हुई तो इसकी चैन्नई प्रशासन से पुष्टि की गई।
ट्रक के जरिए पहुंचे

जिला कलक्टर ने बताया कि धौलपुर के मूल निवासी two corona दो कोरोना पॉजीटिव युवकों के साथियों के फोन के जरिए संपर्क साधा गया तो उन्होंने बताया कि दोनों युवक ट्रक के जरिए गत 1 मई को मुरैना जिले के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान किसी भी ट्रक नंबर के बारे कोई भी जानकारी नहीं मिली है। दोनों corona कोरोना पॉजीटिवों के मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ आ रहे हैं।
लक्षण नहीं दिखे,जांच रिपोर्ट positive पॉजिटिव

कच्छावा ने बताया कि चैन्नई से भागे धौलपुर के सरमथुरा क्षेत्र के दोनों युवकों में कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे है, जबकि जांच में इसके पॉजीटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने दोनों युवकोंं के गांव में पहुंच कर परिजन व ग्रामीणों से संपर्क किया।
इस दौरान परिजन को इन दोनों युवकों के गांव में पहुंचने पर स्थानीय प्रशासन को सूचना देने को निर्देश दिए गए है। इसी के मद्देनजर सीमा चौकियां पर दोनों कोरोना पॉजीटिव युवकों के फोटो, नाम, पता, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए। मार्ग से आने जाने हर शख्स पर विशेष निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया।
पैदल प्रवेश करने का प्रयास

एसपी कच्छावा ने बताया कि मध्यप्रदेश सीमा की धौलपुर सागरपाड़ा चौकी क्षेत्र में दो युवक पैदल प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। इन युवकों से जब पूछताछ की गई तो इसमें एक युवक बड़ा निवासी कोरोना पॉजीटिव निकला। इसके साथ आया युवक उत्तरप्रदेश क्षेत्र निवासी होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने चिकित्सा विभाग की टीम को सूचना दी। बाद में टीम दोनों युवकों को अपने साथ ले गई। इन्हें कोविड केयर सेंटर भेजा गया है।
दूसरा कोरोना पॉजिटिव तिरुपति में धरा

जानकारी के अनुसार चैन्नई के कोविड सेंटर से भागे दो युवकों में से एक को धौलपुर में प्रवेश करने के दौरान ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरे युवक को मोबाइल लोकेशन के आधार पर आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी पर पकडा़। इसे भी कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है।
बाड़ी इलाके में कोरोना की दस्तक

धौलपुर जिले के गुम्मट गैरत खेल क्षेत्र निवासी और वर्तमान में आगरा में रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही चिकित्सा विभाग ने क्वॉरंटीन सेंटर में भर्ती युवक को बाड़ी अस्पताल में आइसोलेट कर उपचार प्रारंभ कर दिया है। वहीं युवक के परिजन और संपर्क में आए लोगों के भी नमूने लिए गए हैं। यहां उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
बुधवारको मिली रिपोर्ट पॉजिटिव

उपखंड प्रशासन भी पूरे मामले को देखते हुए एहतियात बरत रहा है। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक अग्रवाल ने बताया कि शहर के गैरत खेल क्षेत्र निवासी युवक वर्तमान में मार्च महीने से आगरा में रह रहा था। 4 मई को आगरा से किसी सब्जी- फल के टैम्पो में बैठकर वह बाड़ी आया था। रात्रि में वह पहले घर गया, लेकिन वहां उसे परिजन ने प्रवेश नहीं दिया। इसके बाद वह सीधे बाड़ी हॉस्पिटल पहुंच गया, जहां उसका नमूना लिया गया। सैंपलिंग के बाद उसे अग्रसेन महाविद्यालय में क्वॉरंटीन कर दिया गया। बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Hindi News / Ajmer / चैन्नई के क्वॉरंटीन सेंटर से दो कोरोना पॉजिटिव भागे, एक धौलपुर और दूसरे को तिरुपति बालाजी में पकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.