अजमेर

14 साल से फरार शराब तस्करी का आरोपी ट्रक मालिक गिरफ्तार

जिला पुलिस ने घोषित कर रखा था 5 हजार रुपये का ईनाम

अजमेरMay 02, 2024 / 01:19 am

manish Singh

शराब तस्करी के आरोप में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की गिरफ्त में आया ट्रक मालिक। पत्रिका

अजमेर. शराब तस्करी के चौदह साल पुराने मामले में फरार 5 हजार रुपए के ईनामी वांछित अपराधी को जिला स्पेशल टीम की मदद से बुधवार सुबह हरियाणा रोहतक से दबोचा। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को आरोपी की 14 साल से तलाश थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में 5 हजार रुपए के ईनामी हरियाणा रोहतक कलानोर गुडान निवासी सुभाष जाट(41) को गिरफ्तार किया। रूद्र प्रकाश शर्मा वृताधिकारी (उत्तर) के सुपरविजन में कार्रवाई अंजाम दी गई।

यह है मामला

राजपुरोहित ने बताया कि 14 नवम्बर 2010 को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने ट्रक चालक शरीफ खान के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब की 780 पेटियां जब्त की थी। मामले में शरीफ खान को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जबकि शराब परिवहन में इस्तेमाल ट्रक मालिक सुभाष की तलाश शुरू कर दी। न्यायालय ने आरोपी सुभाष की गिरफ्तारी के लिए स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।

डीएसटी को मिली सूचना

मुखबिर ने डीएसटी के हैड कांस्टेबल सीताराम, सिपाही रामनिवास व रामस्वरूप को 29 अप्रेल को वांछित ईनामी अपराधी सुभाष जाट के घर आने की सूचना दी थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / 14 साल से फरार शराब तस्करी का आरोपी ट्रक मालिक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.