जानकारी अनुसार श्रीनगर निवासी सुरेश यादव (43) पुत्र महावीर यादव रविवार सुबह करीब 8:30 बजे घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बावड़ी स्थित अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोल्डन गेट होटल के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी।
हादसे में ट्रेलर का टायर कमर के ऊपर से निकल जाने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़ भाग छूटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे श्रीनगर थाना दीवान उगमा राम ने घटना की जानकारी ली एवं शव को श्रीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने की व्यवस्था की। जहां पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने मृतक के भाई मुकेश यादव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले ट्रेलर को जब्त कर लिया।
मोबाइल फोन शॉप के ताले तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम देने के मामले में गंज थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस अब तक गिरोह के पांच जनों को दबोच चुकी है।
यह भी पढ़ें
मौत का निवाला बने खाना खाकर लौट रहे 2 दोस्त, ट्रैवलर की जोरदार टक्कर से उड़े कार के परखच्चे , 7 घंटे बाद झाड़ियों में पड़ा मिला शव
पुलिस की गिरफ्त में आए नकबजनी के पांच आरोपी
मोबाइल फोन शॉप के ताले तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम देने के मामले में गंज थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस अब तक गिरोह के पांच जनों को दबोच चुकी है।
जानकारी अनुसार फॉयसागर रोड, बोराज चौराहा स्थित मोबाइल फोन की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात में गंज थाना पुलिस ने अब तक 5 जनों को दबोचा है। हालांकि आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाना बाकी है। गौरतलब है कि बोराज निवासी रिंकू सिंह की बोराज चौराहा स्थित मोबाइल शॉप पर एक जनवरी को चोर ताले तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दे गए। चोर काउंटर में रखे स्मार्ट वॉच, कीमती मोबाइल फोन और गल्ले से 20 हज़ार रुपए की नक़दी चोरी कर ले गए। प्रकरण में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अनुसंधान कर रहे है।
यह भी पढ़ें