अजमेर

Rajasthan Road Accident: कमर के ऊपर से निकल गया ट्रेलर का टायर, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हुई दर्दनाक मौत

1 Died In Accident: हादसे में ट्रेलर का टायर कमर के ऊपर से निकल जाने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़ भाग छूटा।

अजमेरJan 06, 2025 / 01:01 pm

Akshita Deora

Ajmer News: अजमेर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बावड़ी के निकट रविवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में श्रीनगर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी अनुसार श्रीनगर निवासी सुरेश यादव (43) पुत्र महावीर यादव रविवार सुबह करीब 8:30 बजे घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बावड़ी स्थित अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोल्डन गेट होटल के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी।
हादसे में ट्रेलर का टायर कमर के ऊपर से निकल जाने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर को मौके पर छोड़ भाग छूटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे श्रीनगर थाना दीवान उगमा राम ने घटना की जानकारी ली एवं शव को श्रीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने की व्यवस्था की। जहां पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने मृतक के भाई मुकेश यादव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले ट्रेलर को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें

मौत का निवाला बने खाना खाकर लौट रहे 2 दोस्त, ट्रैवलर की जोरदार टक्कर से उड़े कार के परखच्चे , 7 घंटे बाद झाड़ियों में पड़ा मिला शव

पुलिस की गिरफ्त में आए नकबजनी के पांच आरोपी


मोबाइल फोन शॉप के ताले तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम देने के मामले में गंज थाना पुलिस ने नकबजन गिरोह को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस अब तक गिरोह के पांच जनों को दबोच चुकी है।
जानकारी अनुसार फॉयसागर रोड, बोराज चौराहा स्थित मोबाइल फोन की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात में गंज थाना पुलिस ने अब तक 5 जनों को दबोचा है। हालांकि आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार किया जाना बाकी है। गौरतलब है कि बोराज निवासी रिंकू सिंह की बोराज चौराहा स्थित मोबाइल शॉप पर एक जनवरी को चोर ताले तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दे गए। चोर काउंटर में रखे स्मार्ट वॉच, कीमती मोबाइल फोन और गल्ले से 20 हज़ार रुपए की नक़दी चोरी कर ले गए। प्रकरण में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अनुसंधान कर रहे है।
यह भी पढ़ें

Motivational: जुनून ऐसा की SI, पटवारी, रीट, APRO समेत 7 सरकारी नौकरी की परीक्षाएं कर ली पास, डिग्रियों का भी है अंबार

सीसीटीवी से मिली कामयाबी

प्रकरण सामने आने के बाद गंज थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बोराज गांव से पहले 2 संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस पड़ताल में दोनों ने चोरी की वारदात अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन अन्य युवक को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपियों से चोरी का माल बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

Hindi News / Ajmer / Rajasthan Road Accident: कमर के ऊपर से निकल गया ट्रेलर का टायर, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हुई दर्दनाक मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.