अजमेर

ग्यारह सौ रुपए देकर एजेन्सी से साढ़े 5 लाख कीमत का ट्रेक्टर

पूर्व जिला प्रमुख के पुत्र के साथ धोखाधड़ी, आदर्शनगर थाने में मुकदमा दर्ज
 

अजमेरMar 23, 2023 / 01:54 pm

manish Singh

ग्यारह सौ रुपए देकर एजेन्सी से साढ़े 5 लाख कीमत का ट्रेक्टर

अजमेर.
परबतपुरा बायपास स्थित ट्रेक्टर एजेन्सी के मालिक व पूर्व जिला प्रमुख के पुत्र को झांसा देकर ग्राहक ट्रेक्टर खरीदकर ले जाने का मामला सामने आया है। आरोपित मात्र ग्यारह सौ का भुगतान कर साढ़े 5 लाख कीमत का ट्रेक्टर ले गया। उसने बैंक बैंक लोन करवाकर रकम अदा करने का झांसा दिया। उसने ना लोन लिया ना रकम अदा की। अब पीडित ने आदर्शनगर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार वैशालीनगर गोविन्द पुरम कॉलोनी निवासी पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडि़या के पुत्र प्रीतम पहाडि़या ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि उसकी परबतपुरा बायपास खालसा पेट्रोल पम्प के पास मैसी ट्रेक्टर की डीलरशीप है। गत 30 सितम्बर 2022 को बांदरसिन्दरी बुरड़कों की ढाणी निवासी कल्याण जाट को पुराना ट्रेक्टर मैसी-245 2021 मॉडल का बेचान किया। ट्रेक्टर का सौदा 5 लाख 41 लाख रुपए में हुआ। कल्याण जाट ने ट्रेक्टर खरीद की एवज में 1100 रुपए दिए। शेष रकम लोन करवाने की बात कही। आरोपित ने बदनियती से उसे दो यूनियन बैंक के चैक दे दिए। उसको बकाया रकम पांच लाख 40 हजार रूपए पन्द्रह दिन में लोन करवाने के बाद देने का झांसा दिया। पुलिस ने पहाडि़या की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। प्रकरण में तफ्तीश उप निरीक्षक कन्हैयालाल के जिम्मे किया है।
रकम के बजाए मिली धमकी

पहाडि़या ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित ने ना तो ट्रेक्टर पर बैंक लोन लिया। अब उससे खरीदा गया ट्रेक्कटर भी खुर्दबुर्द कर दिया। आरोपित से मोबाइल फोन पर बात करने पर उसको रकम और ट्रेक्टर देने से इनकार कर दिया। आरोपित उसको गांव आने पर मारपीट करने की धमकी दे रहा है। आरोपित उससे धोखाधड़ी पूर्वक ट्रेक्टर खरीदकर ले गया।

Hindi News / Ajmer / ग्यारह सौ रुपए देकर एजेन्सी से साढ़े 5 लाख कीमत का ट्रेक्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.