नया बाजार में पुरुष टॉयलेट बदहाल व्यापारी विजय कुमार ने बताया कि नया बाजार में सघन आबादी है। यहां सब्जी बेचने गांव से आने वाली महिलाओं से लेकर दुकानों पर भी महिलाएं होती हैं। इसके साथ श्रमिक होते हैं। यहां मौजूदा टॉयलेट गंदे रहते हैं।क्षेत्र के घास कटला, पट्टीकटला आदि क्षेत्रों में भी पुरुष शौचालय गंदे व क्षतिग्रस्त हें। यहां से लोगों का निकलना तक दुश्वार होता है।
टॉयलेट में दरवाजे नहीं होने से हर तरफ बदबू का आलम रहता है। गौरतलब है कि पत्रिका ने सघन बाजारों में महिलाओं के लिए टॉयलेट नहीं होने के मुद्दे को उठाया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नगर निगम प्रशासन को सघन बाजारों में पिंक टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए हैं। हालाकि अभी निगम प्रशासन द्वारा कोई कवायद शुरू नहीं की गई है।