तारागढ़ के गेट पर दरोगा लायक हुसैन ने फहराया तिरंगा इसी तरह अरावली पर्वत शृंखला पर स्थि तारागढ़ के मुख्य द्वार (गेट) पर दरोगा लायक हुसैन ने तिरंगा फहराया। झंडारोहण के दौरान कई लोग मौजूद रहे। प्रतिवर्ष स्वाधीनता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर यहां झंडारोपण किया जाता है।