13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार नहीं निकलेगी नवसंवत्सरी व बादशाह की सवारी !

- चुनाव आचार संहिता लगी तो संभव नहीं होगा कार्यक्रम - 13 या 14 मार्च को निगम में मनाएंगे फागोत्सव नगर निगम के तत्वावधान में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले नवसंवत्सरी, फागोत्सव व बादशाह की सवारी इस बार नहीं निकाली जा सकेगी। मार्च के दूसरे सप्ताह में लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के कारण यह कार्यक्रम इस बार आयोजित होना नजर नहीं आ रहा। पार्षद निगम परिसर या विजयलक्ष्मी पार्क में छोटे स्तर पर फागोत्सव का आयोजन करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Mar 06, 2024

इस बार नहीं निकलेगी नवसंवत्सरी व बादशाह की सवारी !

इस बार नहीं निकलेगी नवसंवत्सरी व बादशाह की सवारी !

नगर निगम के तत्वावधान में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले नवसंवत्सरी, फागोत्सव व बादशाह की सवारी इस बार नहीं निकाली जा सकेगी। मार्च के दूसरे सप्ताह में लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के कारण यह कार्यक्रम इस बार आयोजित होना नजर नहीं आ रहा। पार्षद निगम परिसर या विजयलक्ष्मी पार्क में छोटे स्तर पर फागोत्सव का आयोजन करेंगे। यह कार्यक्रम 13 या 14 मार्च को प्रस्तावित है। इस पर गुरुवार को अंतिम निर्णय लिया जाएगा।महापौर से मिले पार्षद, फागोत्सव का प्रस्ताव

पार्षदों के शिष्टमंडल ने बुधवार को महापौर ब्रजलता हाड़ा से मुलाकात कर होली संबंधी कार्यक्रमों पर चर्चा की। होली के उपलक्ष्य में हर साल निकाली जाने वाली बादशाह की सवारी व नवसंवत्सरी कार्यक्रमों में नगर निगम की अहम भूमिका होती है। पार्षदों का कहना है कि निगम में नए अधिकारियों की पोस्टिंग नहीं हुई है। पहले ही अधिकारियों के पास अतिरिक्त कार्यभार है। ऐसे में आयोजनों को करवा पाना आसान नहीं होगा। साथ ही मार्च के दूसरे सप्ताह तक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगना बताया जा रहा है। ऐसे में पार्षदों ने स्वयं के स्तर पर पारंपरिक फाग उत्सव मनाने की इच्छा जाहिर की है। संभवत: गुरुवार तक कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता है। शिष्टमंडल में पार्षद द्रोपदी कोली, नरेश सत्यावना, श्याम प्रजापति, भारती श्रीवास्तव, केके त्रिपाठी, राजू साहू, सुभाष जाटव, हाजी आरिफ खान, वसीम खान, पिंकी बालोटिया, चंचल बैरवा सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।