राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ विधायक अनिता भदेल का ऐसे किया स्वागत
अजमेर दक्षिण की विधायक अनिता भदेल का कई संगठनों ने किया सम्मान
अजमेर•Mar 19, 2023 / 12:58 am•
CP
राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ विधायक अनिता भदेल का ऐसे किया स्वागत
अजमेर. अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर शनिवार को अजमेर आगमन पर भदेल का अजमेर दक्षिण विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारिक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से स्वागत किया गया। वाहन रैली के रूप में किशनगढ टोल पर शहर अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मुकेश खींची के नेतृत्व में स्वागत किया गया। शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, सांसद भागीरथ चौधरी, वेदप्रकाश दाधीच, बीरम देव सिंह आदि ने स्वागत किया। गेगल टोल पर हरीश झामनानी, बीपी सारस्वत, मुन्सिफ अली आदि ने स्वागत किया। पैराडिजो रिसोर्ट पर प्रबंधक चन्द्रकांत सैनी, अमित कुमार मार्बल एसोसिएशन पदाधिकारियों ने स्वागत किया। घूघरा चौराहे पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर, घूघरा सरपंच देवकरण गुर्जर, पप्पू गुर्जर, सुखदेव गुर्जर आदि ने स्वागत किया। भूणाबाय चौराहे पर मोहित जैन, घूघरा घाटी सैनी भोजनालय पर अजय सैनी, सेशन कोर्ट के बाहर मनोज डिडवानिया, भवानी सिंह जेदिया, पार्षद देवेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
होटल दाता इन पर सुरेन्द्र सिंह शेखावत, अरविंद यादव, संजय खण्डेलवाल ने स्वागत किया। मृदंग टॉकिज पर अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश सदस्य अनीश मीणा के नेतृत्व में तथा भगवान परशुराम मंदिर पर पण्डित राजू ओझा, बलराम चौधरी, हारु भाई, राजेश मिश्राने स्वागत किया। इसी तरह संदीप माखीजानी, राजेश मामोडिया, जोगेन्द्र सिंह, अशोक बुन्देल, राजीव अरोडा, रिषि खटुमरा, श्यामलाल तंवर, कैलाश अजमेरा, ओम गोठवाली ने स्वागत किया। विधायक भदेल ने रामगंज गुरूद्वारे पर मथा-टेका कर अरदास की एवं आशीर्वाद-गुरूवाणी सुनी। रामगंज व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जनरेल सिंह , महेश अग्रवाल आदि ने स्वागत किया। बिहारी गंज पर वार्ड पार्षद निर्मला शर्मा व क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। आदर्शनगर पर पार्षद राधिका गुर्जर ने स्वागत किया। मित्तल एजेन्सी डीएवी शताब्दी स्कूल पर अनिल मित्तल के नेतृत्व में कॉलोनीवासियों एवं व्यापारियों की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया। परबतपुरा स्थित पर्वेतश्वर महादेव मंदिर पर वाहन रेली का समापन हुआ। क्षेत्रीय पार्षद सोहन सिंह रावत, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य तिलक रावत, पूर्व संरपंच घनश्याम जांगिड ने संबोधित किया। विधायक अनिता भदेल ने कहा कि 20 मार्च को विधानसभा में मिलने वाला यह आवार्ड मेरी क्षेत्रीय जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की वजह से मुझे मिला है। यह जनता का अवार्ड है
।
Hindi News / Ajmer / राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ विधायक अनिता भदेल का ऐसे किया स्वागत