जानकारी अनुसार बस स्टैंड के पास स्थित मकान में रहने वाली रामेश्वरी देवी (70) पत्नी जेठमल गांछा की रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। वारदात का पता सुबह 6 बजे चला जब मृतका की पुत्रवधू चाय लेकर घर पर आई। जहां वृद्धा अपने कमरे में मृत अवस्था में मिली। महिला के नाक व मुंह से खून बह रहा था तथा चोट के निशान भी थे। पास वाले कमरे में आलमारी का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ था। परिजनों ने आशंका जताई कि रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी चोरी कर ले गए। संभवतया जाग होने के चलते चोरों ने महिला के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा व थाना प्रभारी सत्यवान मीणा भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : गाय को बचाने के प्रयास में लगाया ब्रेक तो 2 बसों में हुई जोरदार भिड़ंत, 2 लोगों की मौत, 7 घायल