टेंडर प्रक्रिया तेजी पर सांसद दीयाकुमारी ने एक बयान में कहा कि ब्यावर-गोमती फोरलेन की वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद अब यह टेंडर प्रक्रिया तेजी पर है। सोमवार से लोकसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गडकरी व सम्बन्धित महकमे के आला अफसरों से मिलकर इस कार्य को जल्द शुरू कराएंगी।
ब्यावर की बहू व बालिका की मौत दिवेर के पास वीडियोकोच बस पलटने से ब्यावर की बहू एवं मासूम बेटी की भी मौत हो गई। चांग चितार रोड पर उनके निवास पर संवेदना व्यक्त करने के लिए लोग पहुंचे। भाजपा नेता मुरली तिलोकानी ने बताया कि प्रियंका तिलोकानी (३०) अपनी तीन वर्षीय बेटी दक्षिता के साथ अहमदाबाद गई थी। वापस लौटते समय दिवेर के पास बस पलट गई। इससे दक्षिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि प्रियंका ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि इस हादसे में वीडियोकोच में सवार चार यात्रियों की मृत्यु व २२ जने घायल हो गए।