अजमेर

एलिवेटेड रोड पर लीकेज दुरुस्त करने का काम शुरू, गंज चौराहे पर शिफ्ट होगी पाइप लाइन

जिला कलक्टर डॉ. दीक्षित ने गत दिनों किया था दौरा
शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ढाई सौ करोड़ से अधिक राशि खर्च कर बनाई गई एलिवेटेड रोड को एक माह के अंतराल में ही दुरुस्त करना पड़ रहा है।

अजमेरJun 11, 2023 / 12:04 am

Dilip

एलिवेटेड रोड पर लीकेज दुरुस्त करने का काम शुरू, गंज चौराहे पर शिफ्ट होगी पाइप लाइन

अजमेर. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ढाई सौ करोड़ से अधिक राशि खर्च कर बनाई गई एलिवेटेड रोड को एक माह के अंतराल में ही दुरुस्त करना पड़ रहा है। हाल ही में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के दौरे के बाद तय बिन्दुओं पर कामकाज शनिवार से शुरू हुआ। प्रथम चरण में समार्ट सिटी व आरएसआरडीसी ने एलिवेटेड रोड के ज्वाइंट पर लीकेज वाले स्थलों पर रबर कोटिंग का काम शुरू कर दिया है। गंज सर्किल पर पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट करने के लिए भी निविदा कर दी गई है। इस पर करीब 12 लाख रुपए खर्च होंगे। सोमवार को निविदाएं खोलकर काम शुरू हो जाएगा। अन्य बिन्दुओं पर भी मशक्कत शुरू हो गई है।
समार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता व कमेटी के सदस्य प्रदीप मौर्य ने बताया कि कमेटी ने जिला सुरक्षा यातायात कमेटी से चर्चा के बाद मिनट्स तैयार कर लिए हैं। इसी क्रम में संबंधित विभाग सोमवार से कामकाज शुरू कर देंगे। आरएएसआरडीसी के परियोजना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि सोमवार से सड़क के पेचवर्क कार्य भी शुरू कर दिए जाएंगे।इन स्थानों पर कामकाज शुरू करेंगी एजेंसिंया
स्थान एजेंसी िस्थति.

एलिवेटेड रोड के ज्वाइंट्स पर कारपेटिंग – आरएसआरडीसी – काम शुरू.पुराने आरपीएससी भवन के सामने सर्किल – एडीए या स्मार्ट सिटी काम शुरू नहीं.

निचली पूर्व में निर्मित सड़क पर कारपेटिंग – आरएसआरडीसी – सोमवार से काम शुरूगंज चौराहे से पाइप लाइन शिफि्टंग – जलदाय विभाग – सोमवार को निविदा खोलेंगे
गांधी भवन जंक्शन प्वाइंट पर कट – स्पीडब्रेकर – आरएसआरडीसी – 16 जून से पहले बनाए जाने हैं

आगरा गेट पर पानी की निकासी के पाइपलाइन – स्मार्ट सिटी – एक दो दिन में होंगे काम शुरू

Hindi News / Ajmer / एलिवेटेड रोड पर लीकेज दुरुस्त करने का काम शुरू, गंज चौराहे पर शिफ्ट होगी पाइप लाइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.