पुलिस ने शव के हिस्से सिमेटने में खासी परेशानी हुई। अजमेर जिले के गोयला स्थित राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त डॉ. रोहित मोदी (28) बुधवार को बाइक से भिनाय उपखंड मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग की एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे। इस दौरान अजमेर-कोटा हाइवे पर बुधवार दोपहर डेढ़ बजे ट्रेलर ने बाइक के टक्कर मार दी। इसके चलते डॉ. मोदी बाइक से उछलकर ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए।
पहले नीलगाय चपेट में आई ग्राम सराना समीप ट्रेलर के सामने पहले नीलगाय (रोजड़ा) चपेट में आई। इसके बाद असंतुलित ट्रेलर डॉ. रोहित से जा भिड़ा। ट्रेलर के पहिए के नीचे आने पर खून का फव्वारा छूट गया। शव इतना क्षत-विक्षित हो गया था कि उसे पहचानना मुश्किल था।
सूचना पर सराना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को सराना चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। शव की शिनाख्त के बाद मृतक के परिजन को इत्तला भिजवाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केकड़ी की ओर से ट्रेलर आया था। इसके पहिए डॉ. रोहित के शरीर को कुचल गए। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक को पकड़ लिया है।