व्यवहार से मिलती है राहत सुनिल कुमार ने बताया कि परिवादी के साथ थाने में अच्छा व्यवहार किया जाए तो उसकी पीड़ा काफी हद तक कम हो सकती है। सदर कोतवाली थाने में उसके साथ परेशानी में माता-पिता की तरह व्यवहार किया। देशभर के पुलिस थाने में ऐसा व्यवहार हो तो हालात बदल जाएंगे।
लौटाया बैग और नकदी
अजमेर. बरेली एक्सप्रेस में सफर कर यात्री सोजत रोड निवासी अचलसिंह को ट्रेन में छूटे बैग पर आरपीएफ ने राहत पहुंचायी। निरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि यात्री ने सोजत में उतरने के बाद बैग छूटने की याद आई। उसने तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर १३९ पर कॉल सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ ने बैग बरामद कर लिया। अचल सिंह के अजमेर पहुंचने पर बैग व उसमें रखी रकम २१ हजार लौटा दी।
अजमेर. बरेली एक्सप्रेस में सफर कर यात्री सोजत रोड निवासी अचलसिंह को ट्रेन में छूटे बैग पर आरपीएफ ने राहत पहुंचायी। निरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि यात्री ने सोजत में उतरने के बाद बैग छूटने की याद आई। उसने तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर १३९ पर कॉल सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ ने बैग बरामद कर लिया। अचल सिंह के अजमेर पहुंचने पर बैग व उसमें रखी रकम २१ हजार लौटा दी।