अजमेर

अपणायत से परिवादी के छलके आंसू

स्वागत कक्ष से थानों में बदले माहौल

अजमेरDec 23, 2021 / 02:54 am

manish Singh

अपणायत से परिवादी के छलके आंसू

अजमेर. अक्सर पुलिस के कठोर व्यवहार से आहत होने की शिकायतें और चर्चा सुनने में आती हैं लेकिन अजमेर जिले के पुलिस थानों में बदले माहौल एवं स्वागत कक्ष में अपनाए गए व्यवहार एवं सत्कार से बुधवार सुबह परिवादी की आंखें झलक पड़ीं।
बुधवार सुबह सुनिल कुमार कोतवाली थाने पहुंचा तो यहां उप निरीक्षक तेजाराम चौधरी व स्टाफ पुलिस स्वागत कक्ष में मिले। सुनिल के दाखिल होते ही पुलिस अधिकारी का व्यवहार देख एकबारगी सुनिल कुमार चौंक गया लेकिन उसकी व्यथा सुनने के बाद पुलिस का व्यवहार देखकर उसकी आंखें छलक पड़ीं। उसने बताया कि वह रात को आगरा गेट सब्जी मंडी के पास से गुजर रहा था तभी उसका पर्स चोरी हो गया। पर्स में १० हजार की नकदी और उसका पैनकार्ड, आधार कार्ड, गाड़ी की आर.सी थी। काफी तलाश के बाद न पर्स मिला न दस्तावेज। थक हारकर वह सुबह कोतवाली थाने में रिपोर्ट करने पहुंचा।
व्यवहार से मिलती है राहत

सुनिल कुमार ने बताया कि परिवादी के साथ थाने में अच्छा व्यवहार किया जाए तो उसकी पीड़ा काफी हद तक कम हो सकती है। सदर कोतवाली थाने में उसके साथ परेशानी में माता-पिता की तरह व्यवहार किया। देशभर के पुलिस थाने में ऐसा व्यवहार हो तो हालात बदल जाएंगे।
लौटाया बैग और नकदी
अजमेर. बरेली एक्सप्रेस में सफर कर यात्री सोजत रोड निवासी अचलसिंह को ट्रेन में छूटे बैग पर आरपीएफ ने राहत पहुंचायी। निरीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि यात्री ने सोजत में उतरने के बाद बैग छूटने की याद आई। उसने तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर १३९ पर कॉल सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ ने बैग बरामद कर लिया। अचल सिंह के अजमेर पहुंचने पर बैग व उसमें रखी रकम २१ हजार लौटा दी।

Hindi News / Ajmer / अपणायत से परिवादी के छलके आंसू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.