अजमेर

गैस कटर से एटीएम काटकर पौने 5 लाख नकदी ले गए लुटेरे

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चार संदिग्ध व्यक्ति, कार में सवार होकर आए थे सभी

अजमेरAug 14, 2024 / 11:29 pm

dinesh sharma

किशनगढ़ में आरोपियों की ओर से क्षतिग्रस्त की गई एटीएम मशीन।

Kishangarh news किशनगढ़ में मार्बल सिटी हॉस्पिटल के बाहर निजी बैंक की एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर लुटेरे मंगलवार रात 4 लाख 73 हजार रुपए नकदी ले गए। बैंक प्रबंधन की ओर से गांधीनगर थाने में रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया गया है। एफएसएल टीम ने एटीएम बूथ, शटर एवं मशीन, गेट, अलमारी आदि स्थानों से फिंगर प्रिंट्स और बूथ के बाहर फुट प्रिंट लिए हैं।

बैंक प्रबंधन और पुलिस को दी सूचना

मार्बल सिटी हॉस्पिटल प्रबंधन के सदस्यों को बुधवार सुबह 9 बजे एटीएम बूथ में मशीन और अलमारी के लॉक आदि टूटे होने की जानकारी मिली। इस पर प्रबंधन ने एचडीएफसी बैंक प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर बैंक के अधिकारी व सीआई सुरेश कुमार सोनी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस को बूथ के भीतर एटीएम मशीन टूटी हुई और उसमें रखी ट्रॉलियां खाली मिली। मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियों ने मशीन में 4 लाख 73 हजार रुपए चोरी होने की जानकारी दी। इत्तला पाकर एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर फिंगर प्रिंट और फुट प्रिंट उठाए।

कार में आए, नकदी लेकर फरार

एटीएम बूथ और हॉस्पिटल परिसर के सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध लुटेरे कैद हुए हैं। पुलिस को कैमरों में एक कार में चार जनों के आने और मशीन को तोड़कर उसमें से नकदी लेकर कार में जाते नजर आए हैं।

गैस कटर से काटी मशीन

जांच में जुटी पुलिस का मानना है कि लुटेरों ने एटीएम काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया और उसकी ट्रॉलियों में रखी 4 लाख 73 हजार रुपए नकदी निकाल ली।

वारदात के दौरान निगरानी भी

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में वारदात के दौरान एक व्यक्ति कार में बैठा नजर आ रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति कार के बाहर खड़ा निगरानी करता दिखाई दे रहा है। तीसरा बूथ में प्रवेश करते हुए और चौथा व्यक्ति बूथ के बाहर खड़ा आस-पास की निगरानी करता दिखाई दे रहा है।
इनका कहना है…

सीसीटीवी कैमरे में चार संदिग्ध नजर आ रहे हैं। चारों कार में आए थे और वारदात को अंजाम देकर भाग गए। लुटेरों की तलाश की जा रही है।

सुरेश कुमार सोनी, सीआई, गांधीनगर पुलिस थाना

Hindi News / Ajmer / गैस कटर से एटीएम काटकर पौने 5 लाख नकदी ले गए लुटेरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.