अजमेर

सवारियां गहरी नींद में थी, अचानक धमाका हुआ और आंखें खुली तो यह था मंजर

bus accident: सवारियों से भरी वीडियोकोच बस पलटी, मच गई चीख पुकार। एक व्यक्ति की मौत, 15 से ज्यादा गंभीर घायल। बस के नीचे चीखते-चिल्लाते रहे यात्री, मुश्किल से बाहर निकाला जा सका।

अजमेरNov 10, 2024 / 02:53 pm

rajesh dixit

जयपुर। अजमेर जिले के नजदीक ब्यावर जिले के बांदनवाड़ा टोल के पास अनियंत्रण होकर एक वीडियो कोच बस पलट गई। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई और करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची बांदनवाड़ा पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा रविवार को अलसुबह 3 बजे हुआ। पुलिस जांच में जुटी है।

इंदौर से जयपुर जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि बस देर रात इंदौर से जयपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक बांदनवाड़ा टोल के पास अनियंत्रण होकर पलट गई। फिलहाल मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक के हाथ पर भेरुनाथ भील लिखा हुआ था। मृतक के शव को पुलिस ने राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। बांदनवाड़ा पुलिस हादसे को लेकर मामले की जांच में जुट गई। मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं पुलिस ने बस को क्रेन के माध्यम से साइड में करवाकर यातायात सुचारू किया।

सवारियों ने यह बताया

सवारियों ने पुलिस को बताया कि आज करीब तीन बजे तडक़े यह हादसा हुआ। उस समय लगभग सभी सवारियां गहरी नहीं में थीं। अचानक धमाका सा हुआ और उसके बाद आंखें खुली तो लोग दबे हुए थे, बचाने के लिए चीख रहे थे, दर्द से कराह रहे थे। लोग मदद करने की कोशिश कर रहे थे। बाद में टोल के पास से लोग आए और उन्होंने मदद की। उसके बाद जाकर क्रेन को भी बुलाया जा सका और लोगों को बाहर निकाला गया।

Hindi News / Ajmer / सवारियां गहरी नींद में थी, अचानक धमाका हुआ और आंखें खुली तो यह था मंजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.