अजमेर

परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही पुलिस की शक की ‘सूई’

युवती की हत्या कर शव कुएं में डालने का मामला : पुलिस को मिले अहम सुराग, परिजन से कर रही है थाना पुलिस पड़ताल
 

अजमेरMay 03, 2023 / 01:39 am

manish Singh

परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही पुलिस की शक की ‘सूई’

अजमेर. श्रीनगर थाना क्षेत्र में युवती की बेहरमी से हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के मामले में पुलिस की शक की सूई मृतका के परिवार व उसके इर्द-गिर्द घूम रही है। पुलिस मामले में मृतका के माता-पिता, बड़ी बहन से भी गहनता से पड़ताल में जुटी है।सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर थाना क्षेत्र में युवती की हत्या कर कुएं में डालने के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। वारदात में पुलिस की शक की सूई मृतका के परिवार के सदस्यों के इर्द-गिर्द मंडरा रही है। हालांकि मामले में पुलिस ने मृतका के पिता, मां और बड़ी बहन से गहनता से पड़ताल में जुटी है। तीनों से अब तक के अनुसंधान में आए तथ्यों को पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है। सम्भवत: पुलिस प्रकरण में बुधवार सुबह खुलासा कर देगी।
अलग बयानों से कसा शिकंजा

प्रकरण में कुएं के बाहर मृतका की चप्पल, लूगड़ी भी उसकी मां को नजर आई। परिजन ने शव मिलने के बाद गैंगरेप का शक जाहिर किया। जबकि बड़ी बहन ने बाइक सवार दो युवक के साथ में जाने की कहानी बयान की थी। प्रकरण के अनुसंधान में जुटी पुलिस ने मृतका के पिता, मां, बड़ी बहन के बयान में भी काफी अंतर नजर आ रहा है। बयानों में अन्तर ने भी परिवार के सदस्यों को संदेह के दायरे में ला दिया। पुलिस उनसे गहनता से पड़ताल कर रही है।
यह है मामला

श्रीनगर थाना पुलिस को जिलावड़ा निवासी 60 वर्षीय वृद्ध ने 27 अप्रेल को रिपोर्ट दी थी कि 26 अप्रेल सुबह 11 बजे बकरियां चराते उसकी छोटी बेटी लापता हो गई। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली। इसके बाद 29 अप्रेल को मृतका की मां को रामपुरा अहिरान, मानपुरा की ढाणी के जंगल में कुएं में लापता बेटी का शव सतह पर नजर आया। शव कुएं से निकालने पर उसके सिर पर आगे और पीछे चोटों के निशान नजर आए। ऊपर वाला जबड़ा टूटा हुआ था। आंख व नाक पर भी चोट का निशान मिला। बूढ़े पिता ने संदेह जताया कि उसकी पुत्री की हत्या कर कुें में डाला गया है। पुलिस ने हत्या कर सबूत मिटाने का प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
इनका कहना है…

युवती की हत्यारों का सुराग लगा जा रहा है। संदिग्धों से गहनता से पड़ताल की जा रही है। कुछ तथ्य को फिर से खंगाला जा रहा है। जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
– पूनम भरगन, सीओ नसीराबाद

Hindi News / Ajmer / परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही पुलिस की शक की ‘सूई’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.