अजमेर

आईसीएसआई का तोहफा, सीएस एग्जीक्यूटिव-प्रोफेशनल परीक्षार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त टाइम

ICSI Gift : द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने अपने सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के अथ्यर्थियों को एक तोहफा दिया है। सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा को 15 मिनट अतिरिक्त टाइम मिला है।

अजमेरJan 05, 2024 / 05:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

The Institute Of Company Secretaries Of India

ICSI Gift : द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने अपने सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के अथ्यर्थियों को एक तोहफा दिया है। सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा को 15 मिनट अतिरिक्त टाइम मिला है। द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा जून में हागी। सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की परीक्षा 1 से 8 जून और सीएस प्रोफेशनल परीक्षाएं 10 जून तक चलेंगी। एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षाएं निर्धारित तारीख पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होंगी। विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय पेपर को पढऩे के लिए दिया जाएगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। विद्यार्थी सुबह 9.15 बजे से कॉपी में उत्तर लिख सकेंगे।

गेट परीक्षा 3 फरवरी से

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) परीक्षा 3 से 11 फरवरी तक होगी। परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक रहेगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद गेट एग्जाम के लिए रिस्पॉन्स शीट 16 फरवरी को और आंसर की 21 फरवरी को जारी कर दी जाएगी। उत्तरकुंजी को 22 में 25 फरवरी तक चैलेंज किया जा सकेगा। परिणाम 16 मार्च को जारी होगा।

यह भी पढ़ें – राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ा अपडेट, फरवरी में होगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा, अंतिम मुहर का है इंतजार

यह भी पढ़ें – Video : खुशखबर, 4 जिलों के स्कूलों में बढ़ा शीतकालीन अवकाश, जानें कब खुलेंगे

Hindi News / Ajmer / आईसीएसआई का तोहफा, सीएस एग्जीक्यूटिव-प्रोफेशनल परीक्षार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त टाइम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.