अजमेर

लंबित पड़ी है अन्नदाता किसानों की परिवेदना और पत्रावली योजनाओं के लक्ष्य अधूरे

किसानों को नहीं मिल रहा लाभ
सरकार के कारिंदे नहीं ले रहे हैं रुचि
राज किसान साथी पोर्टल

अजमेरAug 02, 2021 / 10:34 pm

bhupendra singh

chhindwara

अजमेर. सरकार भले ही अन्नदाता किसानों के लिए कितनी ही योजनाएं लागू करे लेकिन सरकारी कारिंदों की लापरवाही के कारण यह योजनाएं सिरे नहीं चढ़ रही हैं। इसका नतीजा है कि न तो लक्ष्य के अनुसार काम हो रहा है और नही किसानें को इसका लाभ ही मिलता नजर आ रहा है। अजमेर जिले में राज किसान साथी पोर्टल पर प्रस्तावित फार्म पॉन्ड योजना गति नहीं पकड़ रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 355 भौतिक लक्ष्यों के विरुद्ध 688 पत्रावली या प्राप्त हुई थी। जिनमें से मात्र 212 के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है और मात्र 75 का कार्य ही पूर्ण हुआ है शेष में कोई भी प्रगति नहीं हुई है।
पाइप लाइन योजना

इसी प्रकार किसानों की पाइप लाइन योजना में वर्ष 2021-22 में लक्ष्य 310 किलोमीटर का दिया गया था जिसके लिए 538 पत्रावली प्राप्त उनमें से भी मात्र 64 के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है जबकि आधा वर्ष पूरा हो चुका है। इसी प्रकार जलहज योजना के लिए 2021-22 में किसी प्रकार की प्रगति नहीं है।
कृषि यंत्र योजना

सरकार की कृषि यंत्र योजना में 112 के लक्ष्य के विरुद्ध 476 पत्रावली प्राप्त हुई है उनमें से भी मात्र दो के लिए ही प्रशासनिक स्वीकृति जारी हुई है बाकी में भी कोई प्रगति नहीं है। सरकार के कर्मचारी कारिंदे किसानों की इस योजना में ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे किसानों को इन योजनाओं का लाभ आने वाली फसल में होता दिखाई नहीं दे रहा है।
read more: 1 लाख 37 हजार घरों तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य निर्धारित

Hindi News / Ajmer / लंबित पड़ी है अन्नदाता किसानों की परिवेदना और पत्रावली योजनाओं के लक्ष्य अधूरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.