अजमेर

ब्रह्मा की नगरी में आज से लौटेगी रौनक, साढ़े 4 माह बाद खुलेंगे मंदिरों के कपाट

सावित्री मंदिर का रोप-वे बंद रहेगा

अजमेरSep 06, 2020 / 11:36 pm

baljeet singh

पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोलने से पूर्व रविवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेते पुलिस अधिकारी।

अजमेर/ पुष्कर. धार्मिक नगरी के मंदिरों में साढ़े चार माह बाद सोमवार से रौनक लौटेगी। कोविड 19 के अनलॉक-4 के तहत सरकारी स्तर पर सभी प्रकार के धार्मिक स्थलों में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक हटाने के साथ ही पिछले साढ़े चार माह से बंद पड़े पुष्कर के मंदिरों में आम श्रद्धालु आज से दर्शन कर सकेंगे। पुष्कर के पंाच प्रमुख मंदिरों में से मात्र तीन मंदिर के कपाट की खोले जाएंगे। रामानुज संप्रदाय के नए रंगजी बांगड़ मंदिर व पुराना रंगनाथ मंदिर नहीं खुलेगा।
ब्रह्मा मंदिर: ब्रह्म मुहूर्त की आरती के साथ ही खुलेंगे कपाट
विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर सहित समस्त मंदिर सोमवार को प्रात: ब्रह्म मुहूर्त की पहली आरती के साथ ही तय गाइड लाइन की पालना करते हुए आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी ने कमेटी सचिव व पुष्कर एसडीओ दिलीप सिंह राठौड़ के साथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर दो गज की दूरी के साथ सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन फूल माला, जल सहित अन्य वस्तुएं नही ले जा सकेंगे।
सावित्री मंदिर: रोप वे रहेगा बंद, पहाड़ी से ही जाना होगा

रत्नागिरी पहाड़ी स्थित ब्रह्मा की पत्नी व सुहागदात्री सावित्री माता के मंदिर में सोमवार से श्रद्धालू दर्शन कर सकेंगे। पुजारी कैलाश मिश्र ने बताया कि कोविड नियमों की पालना करते हुए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। हालांकि मंदिर दर्शन तक जाने के लिए बना रोपवे फिलहाल बंद रहेगा। ऐसे में श्रद्धालुओं को पहाड़ी की चढ़ाई करके ही मंदिर तक पहुंचना होगा।
प्राचीन अटमटेश्वर महादेव एवं वराह मंदिर: गाइड लाइन माननी होगी
पुष्कर की उत्पत्ति से जुड़े प्राचीन अटमटेश्वर महादेव मंदिर में भी सोमवार से दर्शन शुरू हो जाएंगे। पुजारी बंशीधर जती के अनुसार श्रद्धालुओं को मास्क के साथ सोशल डिस्टेन्स के साथ प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह पुजारी द्वारका प्रसाद पाराशर के अनुसार वराह मंदिर के कपाट भी खोल दिए जाएंगे।
नहीं खुलेंगे बांगड़ व पुराना रंगनाथ मंदिर
पुष्कर के श्री वेणुगोपाल रंगनाथ मंदिर के कपाट श्राद्ध पक्ष के बाद पुरुषोत्तम मास में खोले जाएंगे। सरकार की ओर से 26 तरह के कोविड सुरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित करने के बाद ही श्रद्धालु इन मंदिरों में प्रवेश कर सकेंगे। इसी तरह श्री रमा वैकुण्ठनाथ बांगड़ मंदिर के कपाट भी 7 सितंबर से नहीं खुलेंगे। प्रबंधक सत्यनारायण रामावत ने बताया कि देवस्थान विभाग की ओर से मंदिर खोलने से कुछ पूर्व नियमों की पालना की अनिवार्यता बताई है। इनकी पूर्ति करने के बाद ही प्रबंधन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा।

Hindi News / Ajmer / ब्रह्मा की नगरी में आज से लौटेगी रौनक, साढ़े 4 माह बाद खुलेंगे मंदिरों के कपाट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.