अजमेर

मांग हमेशा बनी रहती है, अचानक बहिष्कार किया जाना ठीक नहीं- डीजीपी साहू

पुलिस महानिदेशक ने ली स्टाफ काउंसिल की बैठक, पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार को ठहराया गलत, पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज

2 min read
Mar 19, 2025
अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारवार्ता में बातचीत करते पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू।

अजमेर(Ajmer News). प्रदेश में पुलिस के जवानों की ओर से होली का बहिष्कार किए जाने पर राजस्थान पुलिस के मुखिया उत्कल रंजन साहू ने कहा कि मांगे तो हमेशा रहती है। प्रत्येक सर्विस में हर ग्रुप की अलग-अलग मांग रहती है। ऐसा नहीं है कि प्रत्येक व्यक्ति की प्रत्येक डिमांड हर समय पूरी हो जाए। कुछ पूरी होती हैं तो कुछ के भविष्य में पूरा होने की उम्मीद रखनी चाहिए। मंगलवार दोपहर अजमेर आए पुलिस महानिदेशक साहू ने पुलिस लाइन के सभागार में स्टाफ काउंसिल की बैठक ली।

बैठक के बाद वार्ता में कहा कि होली का त्योहार साल में एकबार आता है। उस दिन पुलिसकर्मियों ने जो किया वो किसी से छुपा नहीं है। पुलिस परिवार में कोई समस्या सामने आती है तो उस पर चर्चा कर समाधान करना उनकी जिम्मेदारी है। पुलिस की होली के विरोध पर स्टाफ काउंसिल से चर्चा की गई। उनसे पूछा गया कि आखिर विरोध क्यों किया ? कोई मांग थी, तो उसको मुख्यालय के स्तर तक पहुंचाने के लिए वाजिब तरीका क्यों नहीं अपनाया गया। किसी भी मुद्दे पर अचानक विरोध किया जाना ठीक था क्या ? इन तमाम सवालों पर स्टाफ काउंसिल के साथ बैठक में जो तथ्य सामने आए उस आधार पर जयपुर पहुंचने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक(अजमेर रेंज) ओमप्रकाश, एसपी वंदिता राणा समेत एएसपी, सीओ व थानाधिकारी समेत रेंज के स्टाफ काउंसिल के सदस्य मौजूद थे।

मंगलवार को अजमेर पुलिस लाइन में रेंज स्तरीय स्टाफ काउंसिल की बैठक में डीजीपी यूआर साहू।

राज्य सरकार को अवगत कराया है

डीजीपी साहू ने पुलिसकर्मियों की ग्यारह सूत्रीय मांग के सवाल पर कहा कि राज्य सरकार को अवगत कराया गया है। जब तक राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति नहीं मिल जाती है। तब तक किसी भी मुद्दे पर बयान भी देना उचित नहीं है। एक सवाल के जवाब में कहा कि मांग तो हमेशा चलती रहती है। प्रत्येक सर्विस में हर ग्रुप की अलग-अलग डिमांड रहती है। ऐसा सम्भव नहीं है कि प्रत्येक व्यक्ति की प्रत्येक डिमांड को उसी वक्त पूरा किया जा सके।

समस्या समाधान मेरी जिम्मेदारी

साहू ने कहा कि कोई अपने आपको दु:खी और पीडि़त मानता है तो उससे बात करना, समस्या का समाधान करना राजस्थान पुलिस का मुखिया होने के नाते उनकी नैतिक जिम्मेदारी है लेकिन किसी भी मांग को लेकर अचानक बहिष्कार किया जाना ठीक नहीं है। मैस के बहिष्कार की सूचना पर 17 मार्च को जिला मुख्यालय स्तर पर पुलिस अधीक्षकों को कांस्टेबल से पुलिस अधिकारी स्तर की सम्पर्क सभा व मैस में खाना खाने के आदेश दिए थे। सम्पर्क सभा के सकारात्मक परिणाम भी आए। प्रदेश में कहीं भी पुलिस मैस का बहिष्कार नहीं हुआ है।

डीपीसी में आए थे साहू

डीजीपी साहू राजस्थान लोक सेवा आयोग में आरपीएस की डीपीसी की बैठक में शामिल होने के लिए अजमेर आए थे। डीपीसी बैठक से पूर्व उन्होंने अजमेर रेंज के स्टाफ काउंसिल के सद्स्यों के साथ बैठक ली। बैठक से पूर्व अन्वेषण भवन में पुलिस के जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया।

Also Read
View All

अगली खबर