अजमेर

पांच हजार के इनामी आरोपी चित्तौड़गढ़ में काट रहे थे फरारी

पेट्रोल पंप पर मारपीट-आगजनी प्रकरण: 7 आरोपी हो चुके गिरफ्तार, दो और की तलाश

अजमेरJan 09, 2025 / 04:25 am

manish Singh

पुलिस की गिरफ्त में आए लोहागल में पेट्रोल पम्प पर मारपीट, लूट व आगजनी के मुख्य आरोपी।

अजमेर(Ajmer News).लोहागल में पेट्रोल पम्प कर्मचारी से मारपीट, लूटपाट व आगजनी के मुख्य आरोपी दीपक उर्फ दीपू अपने दो साथियों के साथ चित्तौड़गढ़ में फरारी काटी। वह भीलवाड़ा के भीमगंज थाने में मादक पदार्थ की तस्करी में भी वांछित है। जिला पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि लोहागल में 11 दिसम्बर 2023 को पेट्रोल पम्प कर्मचारी के साथ मारपीट, लूटपाट व आगजनी की वारदात अंजाम देकर फरार हुए इनामी बदमाश माकड़वाली गांव लुहारों का मोहल्ला निवासी दीपक गुर्जर उर्फ दीपू(22), केरियों की ढाणी निवासी देवराज गुर्जर उर्फ देवा व वैशालीनगर शांतिपुरा निवासी देव बजाड़ उर्फ देवा गुर्जर(20) को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया। वारदात के बाद आरोपी चित्तौड़गढ़ में फरारी काट रहे थे। प्रकरण में पुलिस को नागौर पीह के देवकरण फौजी व सुरसुरा निवासी खुशीराम की तलाश है।

चित्तौड़गढ़ से डीएसटी ने हिरासत में लिया

एसपी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए थाना, वृत स्तर व डीएसटी के सदस्यों की गठित विशेष टीम ने पम्प के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का विलेषण करते हुए तलाश शुरू की तो आरोपी अजमेर छोड़ चुके थे।पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन की सीडीआर, घटनास्थल से उठाए बीटीएस व आईपीडीआर डिटेल का विश्लेषण किया। स्पेशल टीम के सिपाही संतराम मीणा, सुरेश चौधरी को मिली सूचना पर टीम ने चित्तौड़गढ़ से दीपक उर्फ दीपू, देवराज उर्फ देवा व देव बजाड़ उर्फ देवा गुर्जर को डिटेन किया।

पहले से दर्ज हैं मुकदमे

पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इसमें दीपक उर्फ दीपू गुर्जर के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी, मारपीट व जानलेवा हमले के तीन, देवराज उर्फ देवा गुर्जर के खिलाफ मारपीट, चोरी, गम्भीर चोट पहुंचाने व गैंगरेप जैसे 7 मुकदमे दर्ज हैं। देव बजाड़ उर्फ देवा के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ के दो मुकदमे हैं। अनुसंधान में क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी अरविन्द सिंह चारण के साथ सिपाही करतारसिंह ने विशेष भूमिका निभाई।

Hindi News / Ajmer / पांच हजार के इनामी आरोपी चित्तौड़गढ़ में काट रहे थे फरारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.