अजमेर जिले के खरवा ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका विद्यालय के पीछे बुधवार को एक खंडरनुमा कमरे में किशोर का शव मिला। सूचना पर ब्यावर सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में उसकी पहचान पाली जिले के चंडावल निवासी जयराम दमामी (१६) के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर अजमेर से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर जांच में जुटी है।
कहीं दोस्तों के बीच झगड़ा तो नहीं हुआ… जानकारों की मानें तो पतंग उड़ाने के दौरान कहीं दोस्तों से इस किशोर का झगड़ा तो नहीं हुआ। कहीं कोई प्रेम प्रसंग तो नहीं है। कोई रंजिश भी संभव है। हत्या के बाद किशोर के हाथ-पैर बांधे गए या फिर पहले उसे मौत के घाट उतारा है। हत्या की जगह यही है या दूसरे स्थान पर इसे मारकर यहां लाया गया है। इस तरह के कई सवाल सुलग रहे हैं।
मामा सुरेश व भंवरलाल ने की शव की शिनाख्त पुलिस के अनुसार बालिका स्कूल के पीछे बुधवार को कुछ बच्चे खेलते हुए खंडरनुमा स्थान पर पहुंचे। उन्हें मौके पर एक कमरे में लाश नजर आई। बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर ब्यावर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। किशोर के मामा सुरेश व भंवरलाल मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। दोपहर में पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल सैनी ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। पुलिस ने ब्यावर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।
मां का रो-रोकर बुरा हाल पुलिस के अनुसार जयराम की मां लक्ष्मी कई सालों से तीन बच्चों के साथ अपने पीहर खरवा में रहती है। जयराम लॉकडाउन के बाद से मां के पास ही था। उसकी मौत के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया। विलाप करते समय वह एक ही सवाल पूछ रही है कि आखिर उसके बेटे का ऐसा क्या कसूर था कि उसकी हत्या हो गई। बेटे की तो किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी।
घटनास्थल पर उड़ाता था पतंग खंडहरनुमा स्थान जहां जयराम की लाश मिली, वहां वह रोजाना पतंग उड़ाता था। उसके साथियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मंगलवार दोपहर भी घटनास्थल की छत पर पतंग उड़ाई थी। पुलिस को परिजन ने बताया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे वह घर आया था। बाद में वह कहीं चला गया। रातभर नहीं लौटने से उसकी तलाश की जा रही थी।