यह है टेस्टिंग की दर (testing rate)
निगम अपने उपभोक्ता से सिंगल फेज मीटर के 35 रुपए तथा थ्री फेज मीटर के 70 रुपए वसूल करता है। जबकि एक एलटीसीटी की टेंस्टिंग के लिए 40 रुपए लिए जाते हैं। जबकि सीटीपीटी सेट 200 रुपए में टेस्ट होता है। जबकि प्राइवेट टेस्टिंग की दर अलग है। अब टाटा पावर से निगम की दर ली जाए या प्राइवेट यह नियमों में स्पष्ट नहीं है। निगम के अतिरिक्त मुख्यअभियंता (वाणि’य) एस.एस.मीना ने इस मामले में सरकार से मार्गदर्शन मांगा है।
निगम अपने उपभोक्ता से सिंगल फेज मीटर के 35 रुपए तथा थ्री फेज मीटर के 70 रुपए वसूल करता है। जबकि एक एलटीसीटी की टेंस्टिंग के लिए 40 रुपए लिए जाते हैं। जबकि सीटीपीटी सेट 200 रुपए में टेस्ट होता है। जबकि प्राइवेट टेस्टिंग की दर अलग है। अब टाटा पावर से निगम की दर ली जाए या प्राइवेट यह नियमों में स्पष्ट नहीं है। निगम के अतिरिक्त मुख्यअभियंता (वाणि’य) एस.एस.मीना ने इस मामले में सरकार से मार्गदर्शन मांगा है।
इनका कहना है एक्सईएन मीटर को इस मामले में कार्रवाई करने तथा टाटा पावर से पुरानी बकाया वसूलने के निर्देश दिए गए हैं। अब बिना टेस्टिंग फीस जमा करवाए टाटा के मीटरों की जांच नहीं की जाएगी। टाटा पावर एफीडेविट देकर मंथली राशि जमा करवाए अन्यथा यह राशि टाटा के बिल में जोडक़र उसे भेजी जाएगी।
वी.एस.भाटी,एमडी,अजमेर डिस्कॉम
वी.एस.भाटी,एमडी,अजमेर डिस्कॉम
मेरी जानकारी में मामला नहीं है,मैं पता करवाता हूं, क्लॉज देखना पडेग़ा। यदि बकाया निकलेगा तो जमा करवाएंगे। गजानन काले,सीईओ,टाटा पावर,अजमेर read more; विधानसभा में गूंजा विद्युत उपभोक्ताओं से जीएसटी वसूली का मुद्दा