जरूरतमंदों को भोजन देने के लिए भामाशाहों में होड़
पुष्कर. नगरपालिका के माध्यम से कस्बे में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए भामाशाह आगे आने लगे हैं ।कोई गायों को चारा खिला रहा है तो कोई खाद्य सामग्री बांट रहा है । पालिका इ.ओ.अभिषेक गहलोत ने बताया कि माहेश्वरी सेवा सदन की ओर से 370 फूड पैकेट विहिप के आनंद प्रकाश अरोड़ा की ओर से 80, विनोद महावर की ओर से 50, हिमांशु कुमावत ने 140, अजमेर की अपनाघर संस्था के ज्ञान सारस्वत की ओर से 160, प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जोगणिया धाम की ओर से 330, मजदूर मिष्ठान की ओर से 52,संदीप पाराशर पाराशर ने 40 ,हलदर साराशर ने 45 सत्यनारायण रामावत पार्षद कमल रामावत ने 5 किलो आटा, 10 किलो दाल, आधा किलो तेल, मिर्च मसालों के 25 पैकेट, पार्षद धीरज यादव ने 50, भागचंद ने50, सरवाडिय़ा मिष्ठान ने 50,सर्वेश्वर नें 50 पैकेट बांटे हैं ।यह सामग्री पालिकाकर्मी जरूरजमंदों को उनके पास जाकर बांट रहे हैं।
पुष्कर. नगरपालिका के माध्यम से कस्बे में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए भामाशाह आगे आने लगे हैं ।कोई गायों को चारा खिला रहा है तो कोई खाद्य सामग्री बांट रहा है । पालिका इ.ओ.अभिषेक गहलोत ने बताया कि माहेश्वरी सेवा सदन की ओर से 370 फूड पैकेट विहिप के आनंद प्रकाश अरोड़ा की ओर से 80, विनोद महावर की ओर से 50, हिमांशु कुमावत ने 140, अजमेर की अपनाघर संस्था के ज्ञान सारस्वत की ओर से 160, प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जोगणिया धाम की ओर से 330, मजदूर मिष्ठान की ओर से 52,संदीप पाराशर पाराशर ने 40 ,हलदर साराशर ने 45 सत्यनारायण रामावत पार्षद कमल रामावत ने 5 किलो आटा, 10 किलो दाल, आधा किलो तेल, मिर्च मसालों के 25 पैकेट, पार्षद धीरज यादव ने 50, भागचंद ने50, सरवाडिय़ा मिष्ठान ने 50,सर्वेश्वर नें 50 पैकेट बांटे हैं ।यह सामग्री पालिकाकर्मी जरूरजमंदों को उनके पास जाकर बांट रहे हैं।