script308 ई- मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण,1.11 लाख का जुर्माना | Surprise inspection of 308 E-Mitra kiosks, a fine of 1.11 lakh | Patrika News
अजमेर

308 ई- मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण,1.11 लाख का जुर्माना

एक दिन में सर्वाधिक निरीक्षण कर बनाया रिकॉर्ड

अजमेरAug 05, 2021 / 09:40 pm

bhupendra singh

ajmer

ajmer

अजमेर. जिले के ई.मित्र कियोस्क का एक ही दिन में निरीक्षण कर एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। जिले में एक दिन में 308 ई- मित्र कियोस्क का निरीक्षण कर राज्य स्तरीय रिकॉर्ड बनाया गया। डीओआईटी की टीमों द्वारा 127 शहरी ई-मित्र कियोस्क तथा 181 ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान शर्तो के अनुसार कार्य नहीं कर रहे 128 ई-मित्र कियोस्क पर 1 लाख 11 हजार 500 रूपए शास्ति आरोपित की गई। इनमें 95 ई-मित्र कियोस्क धारको पर ई-मित्र रेटलिस्ट और बैनर नहीं होने के कारण एक- एक हजार रूपए प्रत्येक कियोस्क पर जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार 33 ई-मित्र कियोस्क पर तय राशि से अधिक राशि वसूलने के कारण 500 रूपए प्रति कियोस्क धारक शास्ति आरोपित की गई।
राज्य स्तर पर बनाया रिकॉर्ड सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक अखिलेश मित्तल ने बताया कि ई-मित्र के माध्यम से दी जा रही सेवाओं के आमजन को सुचारू रूप से प्राप्त होने की उदेश्य को देखते हुए जिला एवं ब्लॉक कार्यालयों द्वारा जिले के 300 से अधिक ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके लिए रणनीति बनाकर टीमों का गठन किया गया। इसमें अजमेर जिले से एक दिन में सर्वाधिक 308 ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया। राज्यस्तर पर एक दिन में किए गए ईञमित्र कियोस्क निरीक्षण का रिकार्ड भी स्थापित किया है।

Hindi News / Ajmer / 308 ई- मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण,1.11 लाख का जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो