अजमेर

Students politics: नेताजी जुटेंगे छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन में

उद्घाटन समारोह में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं का संस्थाओं का जमावड़ा होगा।

अजमेरAug 30, 2019 / 08:50 am

raktim tiwari

आंदोलन में लाठियां खायीं, घायल हुए, फिर भी मतदान से चुनाव पर अड़े रहे

अजमेर.
धूम-धड़ाके से चुनाव (student union election 2019) जीतने वाले छात्रसंघ नेता (student union politics) अब कार्यालय के उद्घाटन (inaugutation programme) में जुटेंगे। इनमें सियासी तडक़ा भी लगेगा। उद्घाटन समारोह में कांग्रेस (congress) और भाजपा (bjp) के नेताओं का संस्थाओं का जमावड़ा होगा।
read more: RPSC: 34 महीने लगे भर्ती में, तीन साल बाद मिलेगी नौकरी

मदस विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) में अभाविप (abvp) के रामेश्वर छाबा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (spc-gca) में विकास गोरा, दयानंद कॉलेज (dayanand college) में निर्दलीय प्रत्याशी सीताराम चौधरी अध्यक्ष पद पर जीते हैं। इसी तरह राजकीय कन्या महाविद्यालय (govt girls college) में अभाविप की कांता जाखड़ (kanta jakhar), संस्कृत कॉलेज (sanskrit college) में विष्णु गौतम, लॉ कॉलेज (law college) में हिमांशु चौहान श्रमजीवी कॉलेज (shramjeevi college) में हेमंत कुमार अध्यक्ष बने हैं। यह छात्र नेता अब कार्यालयों का उद्घाटन कराएंगे।
read more: Big Issue: क्या युवा दूर हो रहे हैं छात्र राजनीति से..

सियासी नेताओं पर निगाहें
छात्रसंघ कार्यालयों के उद्घाटन में सदैव सियासी माहौल (political leaders) दिखता रहा है। इस बार भी समारोह में कांग्रेस और भाजपा के नेता नजर आएंगे। छात्रसंघ पदाधिकारी नेताओं को बुलाकर उदघाटन कराएंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) के नव निर्वाचित छात्र नेताओं की निगाहें केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (ramesh pokhriyal, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra singh shekhawat), पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (vasundhara raje), सांसद भागीरथ चौधरी (bhagirath chaudhry) और स्थानीय विधायकों पर टिकी हैं।
read more: अजमेर जिले में एबीवीपी का रहा दबदबा,एमडीएस यूनिवर्सिटी में भी कब्जा बरकरार

एनएसयूआई की तैयारी
कमजोर प्रदर्शन करने वाली एनएसयूआई पीछे नहीं है। छात्र कार्यकारिणी में निर्वाचित प्रतिनिधि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (deputy CM Sachin pilot), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Dr.raghu sharma) और अन्य को बुला सकते हैं।
read more: Immmediate Action: मिश्रा को हटाकर डीगवाल को सौंपी जिम्मेदारी

read more: Revenue Board Ajmer: 66 तहसीलदारों के 66 तहसीलदारों के तबादले

 

Hindi News / Ajmer / Students politics: नेताजी जुटेंगे छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन में

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.