read more: Smart city in ajmer : पोललैस के नाम पर बिजली के खम्भों को काटा अधिकांश कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एनएएसयू्आई (nsui)और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) और निर्दलीय प्रत्याशियों के कड़ी टक्कर है। सर्वाधिक 8 हजार वाले जीसीए (spc-gca) में महज 8-10 प्रतिशत वोट पड़े हैं। दयानंद कॉलेज (dayanand college), राजकीय कन्या महाविद्यालय (ggca) में भी वोटिंग धीमी है। यही हाल एमडीएस यूनिवर्सिटी का है। यहां तो महज 785 ही मतदाता वोट डालने वाले हैं। अगर पिछले साल की तरह कम मतदान हुआ तो नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं।
नींद उड़ी नेताओं की
सुबह 1.30 घंटे में कम मतदान (low vote caste) से छात्रनेताओं की नींद उड़ चुकी है। मदस विश्वविद्यालय सहित जिले के सभी कॉलेज में एनएसयूआई-अभाविप में कड़ी टक्कर है। कहीं-कहीं निर्दलीय प्रत्याशी से भी करीबी मुकाबला है। अधिकतर संस्थाओं (institutes)में छात्र संगठनों के कई कार्यकर्ताओं ने बागियों-निर्दलीयों को अंदरूनी समर्थन दिया है।
सुबह 1.30 घंटे में कम मतदान (low vote caste) से छात्रनेताओं की नींद उड़ चुकी है। मदस विश्वविद्यालय सहित जिले के सभी कॉलेज में एनएसयूआई-अभाविप में कड़ी टक्कर है। कहीं-कहीं निर्दलीय प्रत्याशी से भी करीबी मुकाबला है। अधिकतर संस्थाओं (institutes)में छात्र संगठनों के कई कार्यकर्ताओं ने बागियों-निर्दलीयों को अंदरूनी समर्थन दिया है।
read more: अच्छी पहल : गांवों की मिट्टी से बन रहे ईको फ्रैण्डली गणेश करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत
प्रदेश में इस साल कई नगर परिषद (municipility), नगर निगम (nagar nigam) और अगले साल पंचायत चुनाव (panchayat election )चुनाव होने हैं। छात्रसंघ चुनाव (chatr sangh chunav)में कम मतदान युवाओं की चुनावों में अरुचि का संकेत है। इसको देखते हुए कांग्रेस और भाजपा को इन चुनावों में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। ताकि अधिकाधिक मतदान (vote percentage) हो सके। मालूम हो कि लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय, पंचायत और अन्य चुनाव में युवा मतदाताओं की तादाद ज्यादा रहती है।
प्रदेश में इस साल कई नगर परिषद (municipility), नगर निगम (nagar nigam) और अगले साल पंचायत चुनाव (panchayat election )चुनाव होने हैं। छात्रसंघ चुनाव (chatr sangh chunav)में कम मतदान युवाओं की चुनावों में अरुचि का संकेत है। इसको देखते हुए कांग्रेस और भाजपा को इन चुनावों में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। ताकि अधिकाधिक मतदान (vote percentage) हो सके। मालूम हो कि लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय, पंचायत और अन्य चुनाव में युवा मतदाताओं की तादाद ज्यादा रहती है।
read more: student election: हिंसक हुए छात्रसंघ चुनाव, डंडे सरिए से फोड़ा हाथ जातीय आधार भी हावी
छात्रसंघ चुनाव बीते सात-आठ साल से जातीय आधार (cate based eelction)हावी हो रहा है। एसपीसी-जीसीए दयानंद कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय और एमडीएस विश्वविद्यालय में नागौर, कुचामन, मेड़ता, रेण, डीडवाना और अन्य इलाकों के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है। यही वजह है कि छात्र संगठन प्रतिवर्ष कुछेक समुदाय के प्रत्याशियों को ही मैदान में उतार रहे हैं। यद्यपि दलित वर्ग और ओबीसी विद्यार्थी भी खासी तादाद में हैं, पर इन्हें कार्यकारिणी के अन्य पदों पर टिकट दिए जाते हैं।
छात्रसंघ चुनाव बीते सात-आठ साल से जातीय आधार (cate based eelction)हावी हो रहा है। एसपीसी-जीसीए दयानंद कॉलेज, राजकीय कन्या महाविद्यालय और एमडीएस विश्वविद्यालय में नागौर, कुचामन, मेड़ता, रेण, डीडवाना और अन्य इलाकों के विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है। यही वजह है कि छात्र संगठन प्रतिवर्ष कुछेक समुदाय के प्रत्याशियों को ही मैदान में उतार रहे हैं। यद्यपि दलित वर्ग और ओबीसी विद्यार्थी भी खासी तादाद में हैं, पर इन्हें कार्यकारिणी के अन्य पदों पर टिकट दिए जाते हैं।