अजमेर

Student union election: नामांकन चुनाव की असली रंगत शुरू होगी 22 अगस्त को

सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 22 अगस्त को प्रत्याशी नामांकन करेंगे। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन की सुविधा मिलेगी। इसके बाद प्रत्याशी नामांकन नहीं कर पाएंगे।

अजमेरAug 21, 2019 / 05:11 pm

raktim tiwari

nomination process soon

अजमेर. छात्रसंघ चुनाव (chatr sngh chunav) की हलचल तेज हो गई है। सभी कॉलेज (college) और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में मतदाता सूची जारी हो चुकी है। अब 22 अगस्त को नामांकन (nomination) की प्रक्रिया होगी। इसके साथ ही चुनाव की असली रंगत शुरू हो जाएगी।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 27 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव होंगे। तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक सभी संस्थाओं में सोमवार और मंगलवार को मतदाता सूची (voters list) लगाने का काम चला। कई विद्यार्थियों ने नोटिस बोर्ड (notice board) पर लगी सूची और दोस्तों के साथ सेल्फी भी ली।
लग चुकी है अंतिम सूची
कार्यक्रम के तहत मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मतदाता सूची पर आपत्ति ली गई। चुनाव समिति (election committee) और प्रॉक्टर बोर्ड (proctor board) इनका निस्तारण किया। इसी दिन दोपहर 1 से 5 बजे तक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। अंतिम सूची में शामिल मतदाता (विद्यार्थी) 27 अगस्त को चुनाव (student union election) में मतदान (vote caste) कर सकेंगे।
read more: Student election 2019: विभागों से मांगी विद्यार्थियों की सूचना

आईकार्ड देखने के बाद प्रवेश

सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की जांच शुरू हो गई है। शिक्षकों की समिति सदस्यों ने मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों के परिचय पत्र (i-card) अथवा फीस रसीद (fees reciept) देखना प्रारंभ कर दिया। चुनाव तक सभी संस्थाओं में रैली निकालने (rally), पोस्टर चिपकाने (poster), पेम्पलेट (pamplet) बांटने पर रोक रहेगी। बाहरी व्यक्ति संस्थाओं में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। नियमित विद्यार्थियों को सत्र 2019-20 का परिचय पत्र अथवा फीस की चालान कॉपी रखनी होगी।
read more: student election: चुनाव के 13 दिन, नहीं बन पाए हैं आईकार्ड

22 को होगा नामांकन

सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में 22 अगस्त को प्रत्याशी नामांकन (nomination file) करेंगे। सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ही नामांकन की सुविधा मिलेगी। इसके बाद प्रत्याशी (candidates) नामांकन नहीं कर पाएंगे। इसी दिन आपत्तियां भी जाएंगी। इनके निस्तारण के बाद 23 अगस्त को फाइनल लिस्ट (final list) लगाई जाएगी। इसी सूची के अनुसार 27 अगस्त को मतदान (vote caste) होगा। मतगणना (counting) 28 अगस्त को होगी। सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने नामांकन को लेकर खास बंदोबस्त किए हैं। इसके अलावा सभी कैंपस (campus) के अंदर और बाहर पुलिस जाप्ता (police cops) भी तैनात रहेगा।
read more: Eid Statement : दरगाह दीवान बताया हिन्दू-मुस्लिमों में कैसे बनेगी विवादित बिंदुओं पर सहमति

कहां कितने मतदाता (संस्थाओं के अनुसार)
एसपीसी-जीसीए : 8480

राजकीय कन्या महाविद्यालय: 3189
मदस विश्वविद्यालय : 850

संस्कृत कॉलेज : 122
श्रमजीवी कॉलेज : 100
दयानंद कॉलेज : 2389
लॉ कॉलेज-400

Hindi News / Ajmer / Student union election: नामांकन चुनाव की असली रंगत शुरू होगी 22 अगस्त को

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.