राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की जंग शुरू होने वाली है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए 31 अगस्त को मतदान होगा। मतदाता सूची बनाने, चस्पा करने और नामांकन का काम 23 से 27 अगस्त के बीच होगा। जबकि मतगणना 11 सितम्बर को होगी।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज और महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय सहित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव होंगे। सोफिया कॉलेज में सिर्फ हैड गर्ल का चुनाव होगा। छात्रसंघ चुनाव के दौरान लिंगदोह समिति की सिफारिशों पर खास नजरें रहेंगी। सरकार ने सभी संस्थाओं को पत्र भिजवा दिया है।
23 को लगेगी मतदाता सूची छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम के तहत 23 अगस्त को सभी संस्थाओं में सुबह 10 बजे मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 24 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक मतदाता सूची पर आपत्तियां ली जाएगी। इसी दिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
ढोल-ढमाकों से करेंगे नामांकन
छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशी 25 अगस्त को सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक ढोल-ढमाकों के साथ नामांकन करेंगे। इसी दिन 3 से शाम 5 बजे तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच और आपत्तियां ली जाएंगी। इसके आधार पर प्रत्याशियों की वैध नामांकन सूची 27 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी होगी। इसी दिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशी वापस नाम ले सकेंगे। अंतिम नामांकन सूची दोपहर 2 से शाम 5 बजे जारी होगी।
छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशी 25 अगस्त को सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक ढोल-ढमाकों के साथ नामांकन करेंगे। इसी दिन 3 से शाम 5 बजे तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच और आपत्तियां ली जाएंगी। इसके आधार पर प्रत्याशियों की वैध नामांकन सूची 27 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी होगी। इसी दिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशी वापस नाम ले सकेंगे। अंतिम नामांकन सूची दोपहर 2 से शाम 5 बजे जारी होगी।
मतपेटियों की कड़ी सुरक्षा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान 31 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक होगा। इसके बाद मतदाता पेटियों को पुलिस थानों अथवा कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। 11 सितम्बर को सुबह 11 बजे मतगणना शुरू होगी। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। मालूम हो कि बीते वर्ष 26 अगस्त को संस्थानों में मतदान हुआ था। मतगणना 4 सितम्बर को हुई थी।
लगे हुए हैं पोस्टर-होर्डिंग
जिला प्रशासन और पुलिस की पाबंदी के बावजूद शहर में छात्र नेताओं के पोस्टर, होर्डिंग लगे हुए हैं। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों को खास हिदायत थी। बाकायदा वीडियोग्राफी भी कराई थी। इसके बावजूद कई स्थानों पर होर्डिंग और पोस्टर चिपके देखे जा सकते हैं।
जिला प्रशासन और पुलिस की पाबंदी के बावजूद शहर में छात्र नेताओं के पोस्टर, होर्डिंग लगे हुए हैं। पिछले दिनों जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों को खास हिदायत थी। बाकायदा वीडियोग्राफी भी कराई थी। इसके बावजूद कई स्थानों पर होर्डिंग और पोस्टर चिपके देखे जा सकते हैं।