अजमेर

…डेढ़ में मिनट में दो ताले खोल चुराई बाइक

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात : अजमेर में लगातार बढ़ रही है वाहन चोरी की वारदातें, हाथीभाटी क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े चोरी की वारदात

अजमेरAug 26, 2021 / 02:37 pm

manish Singh

…डेढ़ में मिनट में दो ताले खोल चुराई बाइक

अजमेर. शहर में वाहन चोरी की वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है। शातिर चोर, गली मोहल्ले में खड़े दुपहिया वाहन के लॉक मिनटों में खोलकर चोरी कर ले जाते हैं। बुधवार को हाथीभाटा में दिनदहाड़े दो युवक महज डेढ़ मिनट में दो लॉक खोलकर बाइक चोरी कर ले गए। मामले में सदर कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी शमशेर खां ने बताया कि राजूसिंह व जितेन्द्र ने बाइक चोरी के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए है। इसमें बताया गया है कि हाथीभाटा श्याम गली उन्होंने बाइक खड़ी की। चोर बाइक का लॉक खोलकर चोरी करके ले गए। चोरी की वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आ। जिसमे दो युवक मास्टर चाबी से आसानी से लॉक खोलकर बाइक लेकर निकल गए। पुलिस ने राजू सिंह व जितेन्द्र की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
सवा मिनट में बाइक चोरी
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि दोनों चोर दो बजकर 34 मिनट पर हाथीभाटा श्याम गली में दाखिल हुए। महज एक मिनट में एक युवक ने लॉक खोल दिया जबकि दूसरा युवक निगरानी में खड़ा रहा। दो बजकर 35 मिनट 15 सैकंड पर दोनों युवक बाइक लेकर निकल गए।
थाने की टीमें की तैनात
अजमेर जिले में दुपहिया वाहन की बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा ने थानाप्रभारियों को विशेष टीम गठित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। थानाप्रभारी शमशेर खां ने बताया कि एसपी के आदेश पर अब शहर में व जहां वाहनों की पार्किंग होती है वहां सादा वस्त्र में पुलिस कर्मियों को निगरानी रखने व संदिग्धों की धरपकड़ के आदेश दिए हैं।
लॉकडाउन के बाद बढ़ी वारदातें
एसपी शर्मा ने एक दिन पहले ही शहर में बढ़ते अपराध में सर्वाधिक वाहन चोरी की घटनाओं पर चिंता चाहिर की। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद से लगातार भीड़भाड़ वाले स्थान, पार्किंग स्टैंड, कोचिंग सेंटर के बाहर से वाहन चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है।

Hindi News / Ajmer / …डेढ़ में मिनट में दो ताले खोल चुराई बाइक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.