अजमेर. ‘राजस्थान पत्रिका’ के तत्वावधान में रविवार को वार्ड 73 शांतिपुरा स्थित शांतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित स्पीक आउट कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद प्रियंका सांखला के प्रतिनिधि गंगाराम सैनी ने की। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने मुखर होकर अपनी समस्याएं बताने पर उनके निराकरण का भरोसा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने कराया। कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका वितरक मनोहर सैनी भी मौजूद रहे।
क्षेत्र की प्रमुख समस्याएंक्षेत्र में सार्वजनिक सामुदायिक भवन की दरकार है। आम लोग कोई मांगलिक कार्य आदि होने पर बड़े समारोह स्थलों पर आयोजन नहीं कर सकते ऐसे में एक हॉल बनाया जाना चाहिए।
हरिसिंह पंवार समस्याएं होती हैं लेकिन उन्हें समय पर नहीं बोला जाता। क्षेत्रवासियों को एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाना चाहिए जिससे वह समस्याओं को साझा कर सकें। इनका प्रकाशन भी होना चाहिए। मुकेश कुमार सोनी
बिजली के तार घरों के बाहर नजदीक से गुजर रहे हैं। कई जगह ढीले होकर लटक रहे हैं। इससे करंट लगने से हादसे की आशंका बनी हुई है। सोहनलाल कुमावत क्षेत्र में बिजली के कई खंभे क्षतिग्रस्त हैं। कुछ हिल रहे हैं। यहां वाहनों की आवाजाही अधिक होती है कभी भी खंभे गिर सकते हैं, इन्हें तुरंत दुरुस्त करवाने की जरुरत है।
बालकिशन शर्मा टाटा पावर ने घरों के बाहर डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट (डीपी) लगा रखी हैं। जिनके बॉक्स कवर नहीं हैं या टूट चुके हैं। ऐसे में मवेशी या क्षेत्रवासी करंट की चपेट में आ सकते हैं। यहां सुरक्षा उपाय करने चाहिएं।
शनैशर धौलपुरिया लोग घरों के बाहर वाहन खड़े कर देते हैं जिससे अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। राजेन्द्र ईनाणी, एडवोकेट कैलाशपुरी, शांतिपुरा होते हुए आनासागर जाने वाला नाला खुला है। यहां कभी भी गिर कर कोई चोटिल हो सकता है। नाले को आबादी क्षेत्र में कवर्ड किए जाने की जरुरत है।
रहमत बेगम यहां कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान गलियों में खुले हैं। एक प्लाइवुड व्यवसायी के लोडिंग टेंपो रोजाना खड़े होते हैं जिससे जाम के हालात हो जाते हैं। इस समस्या का निवारण होना चाहिए।
मनोहर सैनी सामुदायिक हॉल की मिली स्वीकृति सामुदायिक भवन के लिए हॉल की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर लगाए जाएंगे। हॉल के ऊपर भी एक कमरा व प्रसाधन बनेंगे। इस पर 17 लाख रुपए व्यय होंगे। शेष समस्याएं निगम, बिजली विभाग व टाटा पावर को बताकर समाधान करवाएंगे।गंगाराम सैनी, पार्षद प्रतिनिधि