पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर 1 बजे अजयसर गांव निवासी हंजा (63) पत्नी शंकर चीता बेटी आशा के साथ खाना खा रही थी। इसी दौरान मझला बेटा बबलू (33) आवेश में घर में दाखिल हुआ। जमीन बेचान को लेकर हुई कहासुनी के बाद उसने आवेश में मां हंजा के सिर में कुल्हाड़ी दे मारी। सिर में लगी चोट से हंजा घर में निढाल होकर गिर गई। छोटी बहन आशा ने पकड़ने का प्रयास किया तो बबलू कुल्हाड़ी लेकर उसकी ओर लपका। आशा शोर मचाते हुए घर के बाहर दौड़ी तो परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी जुट गए। ग्रामीणों ने आरोपी बबलू चीता को दबोच लिया। सूचना मिलने पर वृत्ताधिकारी (दरगाह) लक्ष्मणराम, गंज थानाप्रभारी महावीरसिंह राठौड़, फॉयसागर चौकी प्रभारी हरभानसिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी बबलू को हिरासत में ले लिया।
एफएसएल ने उठाए साक्ष्य
पुलिस की एमओबी और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य उठाए। पुलिस ने आरोपी बबलू चीता की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कुल्हाड़ी भी बरामद की। वारदात में चश्मदीद व मृतका के बड़े बेटे कालू चीता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर लिया। यह भी पढ़ें
मां को नींद आ गई, 3 वर्षीय मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम
जमीन बेचने से था नाराज
वारदात की चश्मदीद आशा ने बताया कि वह 6 भाई-बहन हैं। इसमें तीन भाई व तीन बहने हैं। मझला भाई बबलू अपने परिवार के साथ अलग रहता है। कुछ दिन पहले सबसे छोटे भाई याकूब ने मां हंजा की सहमति से जमीन का बेचान कर दिया। जमीन में हिस्से को लेकर बबलू नाराज था।भाई के सिर पर था खून सवार
वारदात की चश्मदीद आशा ने बताया कि वह भी मां के पास बैठकर खाना खा रही थी। तभी भाई बबलू मां पर कुल्हाड़ी से वार कर उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला करने दौड़ा। उसने घर से बाहर भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर बड़ा भाई कालू चीता घर आया तो छोटी बहन आशा ने वारदात की जानकारी दी। कालू ने गंज थाने में छोटे भाई बबलू के खिलाफ मां की हत्या की रिपोर्ट दी।सबको मारूंगा, फिर मैं बनूंगा मालिक
आशा ने बताया कि बबलू पैतृक सम्पत्ति से मिले हिस्से में मां के नाम की जमीन में भी हिस्सेदारी चाहता था, लेकिन मां के साथ रहने वाले छोटे भाई याकूब ने उक्त सम्पत्ति का बेचान कर दिया। इसके बाद से बबलू परिवार के अन्य सदस्यों से नाराज था। वह सबको एक-एक कर जान से मारने की धमकी भी देता था। इनका कहना है…
अजयसर में पैतृक सम्पत्ति के बंटवारे व बेचान को लेकर बेटे ने मां की हत्या कर दी। प्रकरण में मृतका के बड़े बेटे की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। देर रात आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
अजयसर में पैतृक सम्पत्ति के बंटवारे व बेचान को लेकर बेटे ने मां की हत्या कर दी। प्रकरण में मृतका के बड़े बेटे की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। देर रात आरोपी बबलू को गिरफ्तार कर लिया। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
लक्ष्मणराम चौधरी, सीओ (दरगाह)