अजमेर

Weather Update : कभी बारिश तो कभी तेज हवा, आखिर क्यों यूं बदल रहा है मौसम

Todays Weather Update : प्रदेश में मार्च की तरह अप्रेल में भी जिले में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। कभी तेज गर्मी, कभी तेज हवा तो आए दिन बादल छाने का दौर जारी है।

अजमेरApr 23, 2023 / 07:40 am

Anand Mani Tripathi

Todays weather update : प्रदेश में मार्च की तरह अप्रेल में भी जिले में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है। कभी तेज गर्मी, कभी तेज हवा तो आए दिन बादल छाने का दौर जारी है। भीषण गर्मी वाले अप्रेल में मौसम की बदलती रंगत से मौसम और पर्यावरण विज्ञानी भी हैरान हैं। बीते मार्च में पांच-छह बार पश्चिमी विक्षोभ के चलते बरसात और ओलावृष्टि का दौर चला। इसके कारण तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। अप्रेल के पहले पखवाड़े में भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जगह बरसात, तेज हवा संग धूल उड़ने और बादल छाने का दौर जारी रहा।

पारा नहीं पहुंचा 40 डिग्री के पार

आमतौर पर अप्रेल के शुरुआत में ही तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस पार कर जाता है। लेकिन इस बार पारा फिलहाल 40 डिग्री से नीचे है। 15 से 18 अप्रेल तक तापमान अधिकतम 39.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। इसके अलावा 33.7 से 36.9 डिग्री सेल्सियस के बीच ही बना रहा।

फेल हो रहे अनुमान

पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.सुब्रोतो दत्ता ने बताया कि अल नीनो या क्लाइमेट चेंज का प्रभाव, कुछ भी स्पष्ट कह पाना मुश्किल है हालांकि जिस तरह से मौसम बदल रहा है उसी तरह अनुमान का बदलना भी जरूरी है।

अप्रेल में 23.2 मिमी बरसात

इस साल पश्चिम विक्षोभ के चलते बीते माह 45 मिलीमीटर बारिश हुई थी। अप्रेल में 23.2 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। जिसके चलते भीषण गर्मी और लू का दौर फिलहाल शुरू नहीं हुआ है। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 36.8 और न्यूनतम 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिनभर बादल छाए रहे, आज से बढ़ेगा पारा
राजधानी जयपुर में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे। इस दौरान दिन का तापमान 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है। ऐसे में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी।

Hindi News / Ajmer / Weather Update : कभी बारिश तो कभी तेज हवा, आखिर क्यों यूं बदल रहा है मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.