अजमेर

घर में पहले तो दिखा नाग-नागिन का जोड़ा और फिर निकले इतने जहरीले सांप की मच गया हड़कंप, देखें तस्वीरें

Rajasthan News : एक घर की चौखट पर एक दो नहीं, बल्कि एक-एक करके आधा दर्जन से ज्यादा जहरीले सांपों को दनादन बाहर निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया।

अजमेरJul 14, 2024 / 03:18 pm

Anil Prajapat

Snake News: अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में एक घर की चौखट पर एक दो नहीं, बल्कि एक-एक करके आधा दर्जन से ज्यादा जहरीले सांपों को दनादन बाहर निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया। इस पर बिना देर किए आनन-फानन में कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक को इस बारे में सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद सभी सांपों को पकड़ा। इसके बाद घरवालों सहित आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
सांपों के घर में डेरा डालने का ये मामला पीसांगन उपखंड के पिचोलिया में सामने आया। पंचायत समिति सदस्य बीरसिंह राठौड़ के मुताबिक पिचोलिया निवासी श्रवण कुमार मेघवाल के घर में पहले नाग-नागिन का जोड़ा देखा गया। कुछ ही देर में और भी सांप दिखाई दिए। इस पर श्रवण कुमार मेघवाल के परिजन दहशत में आ गए, जिन्होंने मामले से उन्हें अवगत करवाया।

5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

पंचायत समिति सदस्य ने तुंरत पुष्कर निवासी सर्प मित्र एवं कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट को इस बारे में अवगत कराया। सूचना मिलते ही सर्प मित्र सुखदेव भट्ट अपनी बेटी जाह्नवी भट्ट व सर्प मित्र अनुजा त्रिपाठी के साथ पुष्कर से पिचोलिया पहुंचे। इन्होंने जेसीबी की सहायता से करीब 5 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर श्रवण कुमार मेघवाल के घर से आधा दर्जन से ज्यादा का रेस्क्यू किया।
यह भी पढ़ें

मौत से बचने के लिए मौत की छलांग… एक तरफ रेल और दूसरी तरफ खाई, ये फोटो शूट पति और पत्नी को याद रहेगा…

Snake News-1

सांपों को पुष्कर स्थित नाग पहाड़ी में छोड़ा

इस दौरान जब टीम ने सांपों को पकड़ा तो ऐसा नजारा देख लोगों के होश उड़ गए। ग्रामीणों कहना था कि हम दूर खड़े होकर भी कांप रहे थे। लेकिन, कोबरा टीम के सदस्य सांपों को हाथ में पकड़कर ले गए। रेस्क्यू के बाद सभी सांपों को पुष्कर स्थित नाग पहाड़ी में सुरक्षित विचरण के लिए छोड़ा गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon : मानसून के 17 दिन बीते… लेकिन राजस्थान के इस जिले में आधे बांध रीते

संबंधित विषय:

Hindi News / Ajmer / घर में पहले तो दिखा नाग-नागिन का जोड़ा और फिर निकले इतने जहरीले सांप की मच गया हड़कंप, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.