सांपों के घर में डेरा डालने का ये मामला
पीसांगन उपखंड के पिचोलिया में सामने आया। पंचायत समिति सदस्य बीरसिंह राठौड़ के मुताबिक पिचोलिया निवासी श्रवण कुमार मेघवाल के घर में पहले नाग-नागिन का जोड़ा देखा गया। कुछ ही देर में और भी सांप दिखाई दिए। इस पर श्रवण कुमार मेघवाल के परिजन दहशत में आ गए, जिन्होंने मामले से उन्हें अवगत करवाया।
5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
पंचायत समिति सदस्य ने तुंरत पुष्कर निवासी सर्प मित्र एवं कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट को इस बारे में अवगत कराया। सूचना मिलते ही सर्प मित्र सुखदेव भट्ट अपनी बेटी जाह्नवी भट्ट व सर्प मित्र अनुजा त्रिपाठी के साथ पुष्कर से पिचोलिया पहुंचे। इन्होंने जेसीबी की सहायता से करीब 5 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर श्रवण कुमार मेघवाल के घर से आधा दर्जन से ज्यादा का रेस्क्यू किया।
सांपों को पुष्कर स्थित नाग पहाड़ी में छोड़ा
इस दौरान जब टीम ने सांपों को पकड़ा तो ऐसा नजारा देख लोगों के होश उड़ गए। ग्रामीणों कहना था कि हम दूर खड़े होकर भी कांप रहे थे। लेकिन, कोबरा टीम के सदस्य सांपों को हाथ में पकड़कर ले गए। रेस्क्यू के बाद सभी सांपों को पुष्कर स्थित नाग पहाड़ी में सुरक्षित विचरण के लिए छोड़ा गया।