Read more : Muharram: दरगाह में थमी कव्वालियां, होगी चौकी की धुलाई टे्रन की पटरी पर छोड़ भागे बाइक अजमेर. बांदनवाड़ा-नसीराबाद के बीच मोटरसाइकिल (Motorcycl) के साथ पटरी पार कर दो युवक सामने ट्रेन आती देख मोटरसाइकिल बीच पटरी पर ही छोड़ भागे। ट्रेन (train) की चपेट में आने से बाइक चकनाचूर हो गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश जेवलिया ने बताया कि बारिश की वजह से आरयूवी में पानी भरने के कारण क्षेत्रवासी रेलवे पटरी (Railway track) से आने-जाने लगे हैं। शुक्रवार 7.30 बजे बांदनवाड़ा के निकट दो युवक मोटरसाइकिल लेकर पटरी पार कर रहे थे। इसी दौरान अजमेर-हैदराबाद ट्रेन तेज गति से वहां तक आ पहुंची। अपनी जान बचाने के लिए दोनों युवक मोटरसाइकिल पटरी पर ही फेंक कर भाग गए। तेज गति से आ रही ट्रेन (train)की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई।